अमरावती

11 वीं प्रवेश के लिए 26 तक समयावृध्दि

पुर्व विधायक प्रा. श्रीकांत देशपांडे के प्रयासों को मिली सफलता

अमरावती/दि.19 – पुर्व विधायक प्रा. श्रीकांत देशपांडे के प्रयासों से 11 वीं में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए 26 मार्च तक समयावृध्दि दी गई है. राज्य के दसवीं उत्तीर्ण किंतु कोरोना के कारण ऑनलाईन प्रवेश की अवधि समाप्त हो जाने के चलते 11 वीं में प्रवेश नहीं ले सकनेवाले विद्यार्थियों व उनके पालकों ने पूर्व शिक्षक विधायक प्रा. श्रीकांत देशपांडे को प्रवेश के लिए ऑनलाईन समयावृध्दि मिलने हेतु निवेदन सौंपा.
इस बात की दखल लेकर देशपांडे ने अमरावती शिक्षा उपसंचालक, सह उपसंचालक से मोबाईल पर चर्चा की. मंत्रालयीन स्तर पर अनुगमन करते प्रवेश की तारीख 26 मार्च तक बढाने में सफलता हासिल की, ऐसी जानकारी प्रा. देशपांडे के सहायक रविंद्र सोलंके ने दी.

Back to top button