कृषि व कृषिसंलग्न अभ्यासक्रम में प्रवेश के लिए टाईमटेबल जारी
श्री शिवाजी उद्यानविद्या महाविद्यालय में ऑनलाइन आवेदन की सुविधा
अमरावती-/दि. 17 सीईटी सेल की ओर से व्यवसायिक अभ्यासक्रम के लिए आवश्यक पदवी प्रवेश पूर्व परीक्षा का परिणाम घोषित किए जाने के पश्चात महाराष्ट्र कृषि शिक्षण व संशोधन परिषद पुणे द्बारा मान्यता दिए जाने पर राज्य के चाराेंं ही विद्यापीठ अंतर्गत कृषि उद्यान विद्या व कृषि संलग्न पदवी अभ्यासक्रम प्र्रवेश के लिए टाईमटेब्ल जारी किया गया है. राज्य के शासकीय अनुदानित तथा बिना अनुदानित महाविद्यालय में प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को 25 सितंबर तक सीळरवाळी.ळप,रहरलशींस, लरशीस इस संकेत स्थल पर ऑनलाईन आवेदन करना होगा. 11, 18 व 28 अक्तूबर को गुणवत्तानुसार प्रवेश 3 चरण में होगा तथा 4 नवंबर से जगह पर ही प्रवेश फेरी ली जायेगी व संस्थास्तरीय प्रवेश फेरी 6 नवंबर से शुरू होगी…
संपूर्ण प्रक्रिया की विद्यार्थियों को जानकारी हो. इसलिए श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती द्बारा संचालित व डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ, अकोला से संलग्न श्री शिवाजी उद्यान विद्या महाविद्यालय शिवाजी नगर में समुपदेशन केन्द की स्थापना कर ऑनलाईन आवेदन की व्यवस्था की गई है. प्रवेश प्रक्रिया की अधिक जानकारी के लिए प्रा. प्रहेश देशमुख के मोबाइल क्रमांक 9860333603, प्रा. शेखर बंड के मोबाइल क्रमांक 97654698 89,कल्पना पाटिल के मोबाइल क्रमांक 9403116029 पर संपर्क करें. ऐसा आवाहन प्राचार्य शशांक देशमुख ने प्रेस विज्ञप्ति द्बारा किया.