अमरावतीफोटोमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

ट्रैफिक सिग्नल से टाइमर नदारद

अमरावती/दि.19 – इन दिनों सभी ट्रैफिक सिग्नलों पर उलटी गिनती दिखाने वाले टाइमर लगे होते है. जिससे पता चलता है कि, लाल अथवा हरा सिग्नल कितनी देर रहेगी. इससे ट्रैफिक सिग्नल पर रुके रहने वाले या वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को काफी सुविधा होती है. परंतु इसके बावजूद इन दिनों शहर का मुख्य चौराहा रहने वाले राजकमल चौक पर लगे ट्रैफिक सिग्नलों पर टाइमर बंद पडे है. जिससे सिग्नल के शुरु अथवा बंद होने में बचे रहने वाले समय का पता ही नहीं चलता. अब लोगबाग हडबडी में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर बैठते है. ऐसे में राजकमल चौक सहित शहर के सभी चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नलों को दुरुस्त करने और उनके टाइमर को ठीक करने की मांग की जा रही है. (फोटो – शुभम अग्रवाल).

Back to top button