अमरावतीमुख्य समाचार

आरटीई प्रवेश के लिए 28 जून तक समयावृध्दि

अमरावती/दि.27– शिक्षा के अधिकार अधिनियम यानी आरटीई के तहत चलाई जाती नि:शुल्क प्रवेश प्रक्रिया के तहत अब तक अमरावती जिले में दो हजार से अधिक सीटों पर विद्यार्थियों का प्रवेश हो चुका है. लेकिन अब भी आरटीई के तहत आरक्षित 150 सीटों पर प्रवेश होना बाकी है. ऐसे में सरकार द्वारा इन सीटों पर प्रवेश हेतु संबंधित विद्यार्थियों के अभिभावकों को एक बार फिर समयावृध्दि दी गई है. जिसके तहत प्रतीक्षा सूची में रहनेवाले विद्यार्थियों के अभिभावक अपने पाल्यों का प्रवेश कल मंगलवार 28 जून तक संबंधित शालाओं में करवा सकते है.
बता दें कि, अमरावती जिले में आरटीई अंतर्गत 240 शालाएं पंजीकृत है. जिनमें कुल 2 हजार 255 सीटें आरटीई हेतु आरक्षित रखी गई है. इनमें से 2 हजार 213 सीटों पर प्रवेश हेतु बच्चों के नाम लॉटरी के जरिये तय हुए थे. जिनके अभिभावकों को 10 मई तक अपने बच्चों का प्रवेश निश्चित कराने हेतु समय दिया गया था. इसके बाद 16 मई से प्रतीक्षा सूची में शामिल रहनेवाले बच्चों के प्रवेश की प्रक्रिया शुरू की गई और 23 जून तक प्रतीक्षा सूचीवाले बच्चों का प्रवेश तय हो जाना चाहिए था, लेकिन इसके बाद भी आरटीई के तहत आरक्षित करीब 150 सीटें खाली पडी है. ऐसे में शिक्षा विभाग ने इन सीटों पर प्रवेश हेतु संबंधित अभिभावकों को मंगलवार 28 जून तक समय प्रदान किया है.

Related Articles

Back to top button