नागपुर से मुंबई व पुणे जाने वाली विशेष रेलगाडियों को मई अंत तक समयावृद्धि
अमरावती/दि.16 – रेलगाडियों में यात्रियों की बढती भीड को देखते हुए मध्य रेल्वे ने बडनेरा से होकर चलने वाली मुंबई-नागपुर द्विसाप्ताहिक विशेष ट्रेन व पुणे नागपुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन को मई माह के अंत तक समयावृद्धि देने का निर्णय लिया है. जिसके चलते आने वाले वक्त में इन दोनों रेलगाडियों की अप व डाउन मार्ग पर कुल 90 फेरियां होगी. जिससे अमरावती परिसरवासी यात्रियों को काफी सुविधा होगी.
मध्यरेल्वे के भुसावल विभाग कार्यालय द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 फरवरी तक अधिसूचित रहने वाली गाडी संख्या-02139 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनंस-नागपुर द्विसाप्ताहिक विशेष ट्रेन को अब 30 मई 2024 तक समयावृद्धि दी गई है. इस कालावधि के दौरान इस ट्रेन की 30 फेरियां होगी. वहीं 17 फरवरी तक अधिसूचित रहने वाली गाडी संख्या- 02140 नागपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनंस द्विसाप्ताहिक विशेष ट्रेन अब 1 जून 2024 तक चलेगी. इस दौरान इस ट्रेन की भी 30 फेरियां होगी. इन दोनों रेलगाडियों के समय, संरचना व स्टॉपेज में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है.
इसके साथ ही नागपुर-पुणे-नागपुर साप्ताहिक विशेष एक्स्प्रेस की कुल 30 फेरियां बढाई गई है. 15 फरवरी तक अधिसूचित रहने वाली गाडी संख्या- 02144 नागपुर-पुणे साप्ताहिक विशेष ट्रेन 30 मई 2024 तक चलाई जाएगी. जिसकी इस दौरान 15 फेरियां होगी. वहीं 16 फरवरी तक अधिसूचित रहने वाली गाडी संख्या- 02143 नागपुर-पुणे साप्ताहिक ट्रेन को 31 मई 2024 तक चलाया जाएगा. इस दौरान इस ट्रेन की भी 15 फेरियां होगी. इन दोनों रेलगाडियों के समय, संरचना व स्टॉपेज में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है.