अमरावती

कक्षा 10 वीं व 12 वीं पूरक परीक्षा की समयसारिणी घोषित

अधिकृत जानकारी संकेतस्थल पर उपलब्ध

अमरावती/दि.15– जुलाई-अगस्त 2023 में महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल पुणे, नागपुर, औरंगाबाद, मुंबई, कोल्हापुर, अमरावती, नाशिक, लातुर व कोकण इन 9 विभागीय मंडल द्वारा ली जाने वाली माध्यमिक शालांत प्रमणपत्र (10 वीं) व उच्च माध्यमिक प्रमाणपत्र (कक्षा 12 वीं) पूरक परीक्षा की लिखित परीक्षा की समयसारिणी शिक्षा मंडल द्वारा घोषित की गई है.
जिसके अनुसार उच्च माध्यमिक प्रमाण पत्र परीक्षा (कक्षा 12 वीं) सर्वसाधारण व द्विलक्षी विषयों सहित 18 जुलाई से 8 अगस्त दरमियान होगी. वहीं कक्षा 12 वीं की व्यवसाय अभ्यासक्रम पर आधारित परीक्षा 18 जुलाई से 5 अगस्त दरमियान होगी. माध्यमिक शालान्त प्रमाण पत्र परीक्षा (कक्षा 10 वीं) 18 जुलाई से 1 अगस्त दरमियान होगी. कक्षा 10 वीं प्रात्यक्षिक, श्रेणी, मौखिक व अंतर्गत मूल्यमापन परीक्षा 18 जुलाई से 1 अगस्त दरमियान होगी. कक्षा 12 वीं प्रात्यक्षिक, श्रेणी, मौखिक व अंतर्गत मूल्यमापन परीक्षा 18 जुलाई से 5 अगस्त की कालावधि में आयोजित की गई है.
उपरोक्त कालावधि में आयोजित की गई दिनांकनिहाय विस्तृत समयसारिणी मंडल के अधिकृत ुुु.ारहरीीललेरीव.ळप संकेतस्थल पर 6 जून 2023 से उपलब्ध करवाई गई है.
मंडल के संकेतस्थल की समयसारिणी की सुविधा सिर्फ जानकारी के लिए है. परीक्षा से पूर्व माध्यमिक शाला, उच्च माध्यमिक शाला, कनिष्ठ महाविद्यालयों में छपे हुए स्वरुप में दी जाने वाली समयसारिणी अंतिम होगी. उपरोक्त बाबत सभी संबंधितों को ध्यान देने का आवाहन राज्यमंडल पुणे की सचिव अनुराधा ओक ने पत्रक द्वारा किया है.

Related Articles

Back to top button