अमरावती

वोटर लिस्ट पर आक्षेप को 3 जुलाई तक समयावृद्धि

राज्य निर्वाचन आयोग का निर्णय

* अंतिम वोटर सुची घोषणा की तिथि में बदलाव नहीं
अमरावती/दि.30 – महानगरपालिका चुनाव के लिए घोषित प्रभाग निहाय प्रारुप वोटर लिस्ट पर आक्षेप दर्ज करने का समय बढाकर दिया गया है. पहले 1 जुलाई तक प्रारुप वोटर लिस्ट पर आक्षेप मंगाये गये थे. अब उसे 3 जुलाई किया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रारुप वोटर लिस्ट पर आक्षेप दाखिल करने 3 जुलाई तक का समय बढाकर देते हुए स्पष्ट किया है कि, इससे अंतिम वोटर सुची घोषणा की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पूर्व नियोजित कार्यक्रम अनुसार 9 जुलाई को मनपा चुनाव के लिए अंतिम वोटर लिस्ट की घोषणा होगी.
महानगरपालिका के मुख्य चुनाव कार्यालय समेत सभी झोन कार्यालयों व मनपा की वेबसाइट पर प्रारुप वोटर लिस्ट उपलब्ध है. ट्रु वोटर एप पर भी वोटर लिस्ट उपलब्ध है. इस एप पर आक्षेप भी दर्ज किये जा सकते है. इसी प्रकार शनिवार व रविवार छूट्टी के दिन भी प्रारुप वोटर लिस्ट पर आक्षेप दर्ज करने की प्रक्रिया शुरु रहेगी. वैसे निर्देश मनपा प्रशासन व स्थानीय चुनाव विभाग को दिये गये है. विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की वोटर लिस्ट का प्रभाग निहाय विभाजन करते वक्त जो खामिया रह गई, किसी वोटर का नाम गलती से अन्य प्रभाग में चला गया, या विधानसभा की सुची में नाम रहकर भी प्रभाग की वोटर लिस्ट में नाम नहीं है. आदि गलतियां सुधारने के लिए यह आक्षेप कार्यक्रम चलाया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button