अमरावती-पुणे स्पेशल द्बिसाप्ताहिक एक्सप्रेस की समयावधि बढी
बडनेरा-नाशिक-बडनेरा ट्रेन दौडेगी 30 नवंबर तक
अमरावती/दि.21– मध्य रेलवे ने यात्रियों की भीड को देखते हुए अमरावती-पुणे विशेष द्बिसाप्ताहिक एक्सप्रेस की समयावधि बढाई है. कुल 8 फेरी बढाई गई है. इस कारण यात्रियों को राहत मिली है.
01439 पुणे-अमरावती विशेष एक्सप्रेस ट्रेन हर शुक्रवार और रविवार को पुणे रेलवे स्टेशन से रात 10.50 बजे छूटने वाली है. दूसरे दिन तडके 5.30 बजे अमरावती मॉडेल रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. 1 दिसंबर तक इस एक्सप्रेस ट्रेन की चार फेरियों का नियोजन किया गया है. कुल मिलाकर आवाजाही की 8 फेरियां यह ट्रेन करेगी.
बडनेरा-नाशिक-बडनेरा ट्रेन की भी समयावधि बढाई गई है. पहले 19 नवंबर तक यह एक्सप्रेस ट्रेन दौडने वाली थी, लेकिन यात्रियों की भीड को देखते हुए अब यह ट्रेन 30 नवंबर तक दौडेगी. ट्रेन नंबर 01211 विशेष मेमू बडनेरा से 30 नवंबर तक हर दिन 11.05 बजे छूटेगी. नाशिक में इसी दिन रात 7.40 बजे पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 01212 विशेष मेमू नाशिक से हर दिन रात 9.15 बजे छूटेगी और बडनेरा दूसरे दिन तडके 4.35 बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन बडनेरा, मूर्तिजापुर, अकोला, शेगांव, नांदूरा, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, पाचोरा, चालीसगांव, नांदगांव, मनमाड, लासलगांव, निफाड में रुकेगी.