अमरावतीमहाराष्ट्र

चांदूर रेल्वे में आंधी तूफान से टीन उडे

टूटे बिजली पोल और तार

* जीवित हानि नहीं, आदिवासी आश्रम शाला का भी नुकसान
चांदूर रेल्वे/दि.16-पिछले कुछ दिनों से मौसम में आए बदलाव का फटका चांदूर रेलवे तहसील में दिखाई दिया. तहसील के चिरोड़ी, कारला, गांव में कल रात हुए आंधी तूफान से भारी नुकसान हुआ.सोमवार 15 अप्रैल को रेलवे तहसील के चिरोड़ी कारला गांव में रात 9.30 बजे के आसपास हुई तेज हवाएं चलने से लोगों के घरों के टीन उड़ गए,जिसके कारण घरों में रखा सामान अस्त व्यस्त हो गया. घरों की छत उड़ जाने के चलते इन लोगों पर कहां निवास करना जैसा संकट आन पड़ा. वहीं कई जगह के पुराने जर्जर हो चुके इलेक्ट्रिक के पोल टूट गए, इस समय लाइन बंद होने के चलते यहां कोई जीवित हानि नहीं हुई. गांव में जगह-जगह इलेक्ट्रिक के तार टूटे पड़े हैं. इसी गांव की आदिवासी आश्रम शाला के छप्पर उड़ गए. ग्रीष्मकाल होने के कारण यहां शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थी अपने-अपने घर गए हुए थे. तेज हवा के कारण शाला में लगा सोलर भी टूट गया तथा एक पेड धराशाई से हो गया. सौभाग्य से कोई जीवितहानी नहीं हुई. शासन की ओर से इस समय पटवारी अजय देशमुख ने यहां पंचनामा किया.

Back to top button