अमरावतीमुख्य समाचार

दूध लदे ऑटो को टिप्पर ने मारी टक्कर

नवाथे चौक पर हुआ हादसा

अमरावती/दि.6- स्थानीय राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत नवाथे चौक पर होटल मानसरोवर के सामने दूध डेअरी के लोडिंग ऑटो को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार टिप्पर ने जोरदार टक्कर मारी. जिससे दूध, दही व पनीर सहित डेअरी साहित्य लेकर जा रहा लोडिंग ऑटो सडक पर ही पलट गया और ऑटो में लदी दूध की कैन उलट जाने के चलते बडनेरा रोड वाली सडक पर दूध ही दूध फैल गया. जानकारी के मुताबिक यह ऑटो बडनेरा से राजापेठ की ओर आ रहा था. हादसे की सूचना मिलते ही राजापेठ पुलिस का दल तुरंत ही मौके पर पहुंचा और सडक पर पलटे हुए ऑटो को हटाने के साथ ही यहां पर आवाजाही को सुचारु किया गया

Back to top button