‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर निकली तिरंगा यात्रा

वंदे मातरम के जय घोष से गुंजी भातकुली नगरी

भातकूली /दि.26– कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पर्यटकों की जाने गई जिसमें भारतीय सेना द्बारा ‘ऑपरेशन सिंदूर ’ चलाकर पाकिस्तानी आंतकीयों कों मुहतोड जवाब दिया गया. भारतीय सेना ने 100 अधिक आंतकवादी मार गिराए और उनके आंतकी अड्डों को नष्ट कर दिया भारतीय सेना कि सफलता पर उनके सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गयी तिरंगा यात्रा में हाथों मे राष्ट्रीय ध्वज लिए सैकडो नागरिक शामिल हुए.
तिरंगा यात्रा बसस्थानक से मुख्ख मार्ग तक निकाली गई तिरंगा यात्रा में भारत माता की जय, वंदे मातरम, के दिए गए जय घोष से भातकुली नगरी गुज उठी तिरंगा यात्रा में मिलिद बांबल, सतीश आठवले, राजेश आखेगांवकर, दिनेश खेडकर, मो. सादिक, बालासाहेब भुजभुजे, शाम राठी, राजु ढोके, संजय बांबल, प्रणव इंगले, शैलेश खांडेकर, अक्षय जानवाडे, नंदू काले, नरसिंग बंग,राजेश धर्माले, पवन दंदे, ऋतिक बनसोड, अमोल रेहपाडे आदि उपस्थित थें.

 

Back to top button