घरेलू कलह से तंग आकर विवाहिता ने लगाई फांसी

जुनीवस्ती बडनेरा के राय आशियाना की घटना

* तीन माह पहले ही किराए से रहने आया था परिवार
अमरावती/दि.23 – स्थानीय बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत जुनीवस्ती बडनेरा में राय आशियाना नामक रिहायशी इमारत में अपने परिवार सहित रहनेवाली दिपा गणेश हिरोलकर नामक 36 वर्षीय विवाहिता ने अपने पति के साथ आए दिन होनेवाली कलह से तंग आकर बीती रात फांसी लगाते हुए आत्महत्या कर ली. यह घटना आज दोपहर 2 बजे के आसपास उजागर हुई. जब सुबह से बेडरुम का दरवाजा नहीं खुलने के चलते पति ने दरवाजा तोडकर बेडरुम में प्रवेश किया तो उसे उसकी पत्नी दिपा हिरोलकर फांसी के फंदे पर लटकी दिखाई दी.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक पाइप फिटिंग का काम करनेवाले गणेश रामदास हिरोलकर (42) का परिवार मुलत: अंजनगांव सुर्जी निवासी है और करीब तीन माह पहले ही गणेश हिरोलकर अपनी पत्नी दिपा हिरोलकर तथा मां व 10 वर्षीय बेटी के साथ अमरावती आया था और राय आशियाना में फ्लैट क्रमांक बी-424 को किराए पर लेकर रह रहा था. जानकारी के मुताबिक गणेश हिरोलकर को शराब पीने की लत है. जिसके चलते उसका आए दिन पत्नी दिपा हिरोलकर के साथ झगडा हुआ करता था. बीती रात ही दोनों पति-पत्नी के बीच जमकर झगडा हुआ तो दिपा हिरोलकर ने गुस्से में बेडरुम के भीतर जाते हुए दरवाजा भीतर से बंद कर लिया. पश्चात आज सुबह गणेश हिरोलकर अपने कामकाज के चलते घर से बाहर चला गया और जब वह दोपहर 2 बजे के आसपास अपने फ्लैट पर लौटा तो उसे पता चला कि, दिपा सुबह से बेडरुम के बाहर नहीं आई है. ऐसे में उसने बेडरुम का दरवाजा खटखटाकर कई बार आवाज दी, लेकिन भीतर से कोई प्रतिसाद नहीं मिला. तब गणेश हिरोलकर ने बेडरुम का दरवाजा धक्का मारकर तोड दिया तो दिपा हिरोलकर सिलिंग फैन के जरिए फांसी के फंदे पर लटकी दिखाई दी. जिसके बाद इसकी जानकारी तुरंत ही बडनेरा पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही बडनेरा पुलिस के दल ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा करते हुए लाश को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया तथा आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरु की.

Back to top button