अमरावती

बीमारी से तंग आकर महिला ने लगाई फांसी

बिच्छू टेकडी परिसर की घटना

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१४ – स्थानीय फे्रजरपुरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले बिच्छु टेकडी परिसर निवासी 20 वर्षीय विवाहित महिला ने अपने घर के छत की बल्ली को दुपट्टा बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में किसन बलिराम गजभिये (48) ने फे्रजरपुरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की है. उनके अनुसार उनका बेटा अंकित को पानी लाने के लिए उन्होंने घर में भेजा तब घर का भीतरी दरवाजा अंदर से बंद रहने से अंकित ने पहले उसे जोर से खटखटाया, लेकिन जब दरवाजे को धक्का मारकर खोला तो अंकित ने देखा कि उसकी पत्नी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उसे तत्काल इलाज के लिए इर्विन में लाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. फे्रजरपुरा पुलिस ने यह मामला आकस्मिक मौत के रुप में दर्ज किया है.

Back to top button