अमरावती

समृद्धि पर प्रवेश से पहले हो रही टायरों की जांच

आरटीओ के दस्ते चेक कर रहे है टायरों की स्थिति

पुराने व खराब टायरों वाले वाहनों को समृद्धि पर प्रवेश नहीं
अमरावती/दि.12 – नागपुर से मुंबई के बीच बनाए गए बालासाहब ठाकरे समृद्धि महामार्ग को नागपुर से शिर्डी के बीच आवाजाही के लिए खोल दिया गया है. लेकिन सिमेंट से बनी इस चिकनी सडक पर तेज रफ्तार के साथ दौडने वाले वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का प्रमाण भी अच्छा खासा बढा हुआ दिखाई दे रहा है और इन हादसों में अब तक कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. ऐसे हादसों की जांच करने पर यह तथ्य सामने आया कि, पुराने और घीसे हुए टायरों की वजह से तेज रफ्तार वाहनों के साथ हादसे घटित हो रहे है. ऐसे में अब प्रादेशिक परिवहन विभाग द्बारा पुराने व घीसे हुए टायर लगे वाहनों के लिए समृद्धि एक्सप्रेस वे पर प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है. साथ ही एक्सप्रेस वे के प्रत्येक इंटरचेंज प्वॉईंट पर समृद्धि हाईवे की ओर जाने वाले वाहनों के टायरों की आरटीओ के दस्ते द्बारा जांच पडताल की जा रही है और जिन वाहनों के टायर पुराने व घीसे हुए पाए जा रहे है. उन्हें समृद्धि महामार्ग से यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जा रही. ऐसे में समृद्धि महामार्ग से वाहन लेकर गुजरने की इच्छा रखने वाली सभी वाहन चालकों के लिए यह जरुरी हो गया कि, वे यात्रा शुरु करने के चलते अपने वाहन के टायरों की जांच कर लें, अन्यथा इंटरचेंज प्वॉईंट पर वाहन के टायरों की जांच के समय टायर पुराने व घीसे पाए जाने पर आरटीओ अधिकारियों द्बारा उन्हें वापिस लौटाने के साथ ही पुराने टायरों के लिए उन पर दंड भी लगाया जा सकता है.
समृद्धि महामार्ग से यात्रा करने से पहले इन बातों का ध्यान रखे
– वाहन की अच्छी तरह से चेकिंग कर ले.
– वाहन के टायरों में नायट्रोजन गैस भरवाए.
– रफ्तार पर नियंत्रण रखे.
– टायर पुराना व घीसा हुआ रहने पर उसे तुरंत बदले

Related Articles

Back to top button