अमरावती

तिरले कुणबी, मराठा वैवाहिक परिचय सम्मेलन 23 को

अमरावती/दि.20 – कोरोना के नियमों का पालन करते हुए स्थानीय सातुर्णा स्थित जाधव पैलेस में तिरले कुणबी, मराठा उपवर-वधू परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया है. पहला सत्र दोपहर 12 से 2 व दूसरा सत्र दोपहर 2 से 4 बजे तक रहेगा. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि उद्योजिका सुधा जाधव, संस्था अध्यक्ष चंद्रशेखर कोहले, वैशाली कोहले उपस्थित रहेंगे. इच्छूक व्यक्ति 9923435170 या 9123649541 पर संपर्क साधे, ऐसा आयोजन समिति प्रमुख वैशाली कोहले ने किया है.

Back to top button