अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पुरानी अदावत के चलते तीर्थ वानखडे का मर्डर

रविनगर परिसर की घटना, रात 2 बजे की वारदात

* इंद्रपुरी स्कूल के पास तीन लोगों ने घेरकर मारा चाकू
* आज सुबह 7 बजे तीर्थ वानखडे की अस्पताल में मौत
* पुलिस ने तीनों आरोपियों को लिया हिरासत में, जांच जारी
* डीसीपी शिंदे सहित सभी आला अधिकारी पहुंचे मौके पर
* पूरे रविनगर परिसर में अच्छा-खासा हडकंप, घटनास्थल पर लगी भीड
अमरावती/दि.15 – स्थानीय राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रविनगर परिसर में रहनेवाले तीर्थ गजानन वानखडे नामक 25 वर्षीय युवक पर बिती रात तीन लोगों ने जानलेवा हमला करते हुए उसे चाकू से सपासप वार कर बुरी तरह घायल कर दिया. जिसके बाद इलाज हेतु शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए गए तीर्थ वानखडे की आज सुबह 7 बजे इलाज के दौरान मौत हो गई. ऐसे में राजापेठ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की और कुछ ही समय के भीतर अंबा विहार परिसर में रहनेवाले रोशन पिंजरकर, चैतन्य पिंजरकर व सुरेश बघेकर नामक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही यह जानकारी सामने आई कि, जानलेवा हमले व हत्या की यह वारदात पुरानी अदावत के चलते घटित हुई है. ऐसे में राजापेठ पुलिस मामले की गहन तरीके से जांच करते हुए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक रविनगर में हनुमान मंदिर के पास नाले के निकट रहनेवाला तीर्थ गजानन वानखडे अपने चाचा कैलाश वानखडे के गुरुदेव कैटरर्स को चलाता था और कैटरिंग का व्यवसाय किया करता था. तीर्थ वानखडे की किसी बात को लेकर पास ही स्थित अंबा विहार में रहनेवाले रोशन पिंजरकर, चैतन्य पिंजरकर व सुरेश बघेकर के साथ अदावत चल रही थी और दोनों पक्षों के बीच इससे पहले भी कुछ बार कहासुनी हो चुकी थी. ऐसे में जब कल रात डेढ से दो बजे के दौरान तीर्थ वानखडे अपने घर की ओर वापिस लौट रहा था, तभी तीनों आरोपियों ने उसे इंद्रपुरी स्कूल व मेड प्लस स्टोर के बीच रुकवाया. जहां पर तीनों आरोपियों ने तीर्थ वानखडे को घेरकर उसके साथ हुज्जतबाजी करते हुए अचानक ही चाकू निकालकर उसके पेट पर चाकू से सपासप तीन से चार वार किए. खुद पर अचानक हुए इस हमले से हडबडाकर तीर्थ वानखडे अपनी जान बचाने के लिए इंद्रपुरी स्कूल सेे रविनगर स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर की ओर भागा और मदद के लिए चीखपुकार करते हुए गुहार लगाई. जिसके चलते इंद्रपुरी स्कूल से हनुमान मंदिर तक सडक पर जगह-जगह तीर्थ वानखडे का खून बिखर गया. इस दौरान तीनों आरोपी मौका पाकर घटनास्थल से भाग निकले. वहीं तीर्थ वानखडे की आवाज सुनकर कुछ लोगों ने उसे तुरंत ही इलाज हेतु शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन इलाज के दौरान आज सुबह 7 बजे के आसपास तीर्थ वानखडे की मौत हो गई.
इस घटना की जानकारी मिलते ही शहर पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, अपराध शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे, राजापेठ पुलिस स्टेशन के थानेदार पुनित कुलट व सीआईयू यूनिट के एपीआई महेंद्र इंगले तथा पीएसआई अमीत बकतवार अपने दलबल सहित मौके पर पहुंच गए थे. साथ ही घटनास्थल पर डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया था. पश्चात शुरु की गई जांच में एपीआई महेंद्र इंगले की टीम ने तीनों आरोपियों को धर दबोचा. जिन्हें राजापेठ पुलिस के हवाले किया गया. इस समय पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुरानी दुश्मनी के चलते तीर्थ वानखडे पर चाकू से जानलेवा हमला करने की बात कही. ऐसे में अब पुलिस इस पूरे मामले की सघन तरीके से जांच कर रही है.
वहीं इस घटना के चलते पूरे रविनगर परिसर में अच्छा-खासा हडकंप व रोष व्याप्त है. साथ ही तीर्थ वानखडे के घर सहित घटनास्थल पर लोगों की अच्छी-खासी भीड भी लगी हुई थी. जिसे ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा पूरे परिसर में तगडा बंदोबस्त लगाया गया. इसी दौरान पुलिस ने तीर्थ वानखडे के शव को निजी अस्पताल से अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु जिला सामान्य अस्पताल के शवागार में भिजवाया. जहां पर समाचार लिखे जाने तक तीर्थ वानखडे के शव की पोस्टमार्टम प्रक्रिया जारी थी.

* शिवजयंती समिति के अध्यक्षपद को लेकर हुआ था विवाद
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक तीर्थ वानखडे और रोशन पिंजरकर के बीच शिवजयंती उत्सव समिति के अध्यक्षपद को लेकर विवाद चल रहा था. पता चला है कि, रोशन पिंजरकर खुद ही शिवजयंती उत्सव समिति का अध्यक्ष बनना चाहता था. जिसका तीर्थ वानखडे ने विरोध किया था. इसी बात को लेकर चल रहे झगडे की वजह से रोशन पिंजरकर ने अपने भाई चेतन पिंजरकर व दोस्त सूरज बघेकर के साथ मिलकर तीर्थ वानखडे पर जानलेवा हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

* सुबह से रविनगर परिसर की दुकाने रही बंद, क्षेत्र में तनाव
बिती रात तीर्थ वानखडे पर हुए जानलेवा हमले की घटना और आज सुबह तीर्थ वानखडे की अस्पताल में मौत हो जाने की जानकारी मिलते ही रविनगर परिसर में अच्छा-खासा तनाव एवं हडकंप व्याप्त हो गया. साथ ही इस पूरे परिसर में आज सुबह से एक भी दुकान नहीं खुली. जिसके चलते इस परिसर में तनावपूर्ण सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई दिया.

* अकोली के पास जंगल परिसर में छिपे थे आरोपी
पता चला है कि, बिती रात तीर्थ वानखडे पर जानलेवा हमला करने के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार होकर अकोली परिसर में खंडेलवाल नगर के पास स्थित जंगल परिसर में जाकर छिप गए थे. जिन्हें कुछ ही समय के भीतर सीआईयू के पथक ने खोज निकाला और अपनी हिरासत में लेकर राजापेठ पुलिस के हवाले किया. यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, राजापेठ विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त जयदत्त भवर व थानेदार पुनित कुलट के मार्गदर्शन तथा सीआईयू के प्रभारी एपीआई महेंद्र इंगले के नेतृत्व में एएसआई विनय मोहोड, पोहेकां सुनील लासूरकर व जहीर शेख, नापोकां अतुल संभे और पोका राहुल ढेंगेकर व विनोद काटकर के पथक द्वारा की गई.

Back to top button