अमरावती

तिर्थक्षेत्र लाखपुरी पूर्णानगर घाट पर

बुधवार से शुक्रवार बडी संख्या में हुए दुर्गा विसर्जन

दर्यापूर/दि.28– तिर्थक्षेत्र लाखपुरी पूर्णानगर घाट पर बुधवार से शुक्रवार को बडी संख्या में हुए दुर्गा विसर्जन किया गया. इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधियों व विभिन्न संगठनों के माध्यम से दुर्गा विसर्जन करने आए मंडलों का स्वागत तथा उनके लिए कई तरह की सुविधाएं मुहैया करायी गयी.

मुर्तीजापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरीश मारोती आप्पा पिंपले की प्रमुख उपस्थिती में तथा लक्षेक्ष्वर संस्थान की नियोजनबंध सेवा तथा मूर्तिजापूर ग्रामीण व दर्यापूर पुलिस की चाख चौबंद बंदोबस्त में दुर्गा विसर्जन के लिए व्यवस्था की गयी. विसर्जन कार्यक्रम दौरान मूर्तिजापूर व दर्यापूर तालुका में दुर्गा मंडल का सहभाग रहा. विसर्जन स्थान पर दुर्गा माता भक्त के लिए पीने के पानी, खिचडी,नास्ता,व विद्युत रोशनाई की विधायक हरिषभाऊ मारोती आप्पा पिंपले की तरफ से व्यवस्था की गयी थी. घाट पर श्री लक्षेश्वर संस्थान के युवा सेवाधारियों ने अथक परिश्रम किया. इस समय संस्थान व विधायक पिंपले की ओर से घाट पर आने वाले मंडलों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. तीन दिनों तक चले नियोजनबध्द सफल विसर्जन कार्यक्रम में मुर्तीजापुर ग्रामीण पुलिस स्टेशन के निरिक्षक सुरेन्द्र राऊत, दर्यापूर पुलिस स्टेशन निरिक्षक संतोष ताले, कमलाकर गावंडे, राहुल गुल्हाने, नितीन भटकर, कोमल तायडे, सुधीर दुबे, योगेश फुरसुले सहित श्री लक्षेक्ष्वर संस्थान के सभी पदाधिकारी, दर्यापूर तालुका के विविध मान्यवर, व सेवाधारा व गांववासियों ने सहकार्य किया. विसर्जन कार्यक्रम बडे ही उत्साह व आनंदमय वातावरण के साथ संपन्न हुआ. विधायक पिंपले के विशेष सहकार्य से दुर्गामाता भक्तों ने आभार व्यक्त किया.

Related Articles

Back to top button