अमरावतीमुख्य समाचार

तिरूपति बालाजी सुंदर नाटिका की प्रस्तुति

प्रयास सराहनीय, सभी मुग्ध

* अग्रसेन जयंती महोत्सव
अमरावती/ दि. 12- श्री महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव 2023 में बुधवार शाम पौराणिक नृत्य के साथ श्री तिरूपति बालाजी के जीवन दर्शन पर आधारित सुंदर नाटिका की प्रस्तुति ने सभी को मुग्ध किया. 30 कलाकारों ने यह नाटिका प्रस्तुत की जिसमें नृत्य आदि के साथ भगवान बालाजी की कथा का गुणगान रहा. महिला वर्ग ने बडी रूचि से पौराणिक पात्रों को सजीव किया. संयोजन गायत्री बगडिया ने किया. समाज के बंधु- भगिनी की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही. उल्लेखनीय है कि बुधवार दोपहर को जीवन में नारायण रेकी और सकारात्मक व्यवहार का महत्व वक्ता तरूलता दीपक अग्रवाल ने बतलाया. वे अमरावती सेंटर हेड हैं.
इस समय विजय केडिया, अजय चौधरी,संजय झुनझुनवाला, आर. आर. केडिया, रमेश केडिया, द्बारका प्रसाद, प्रभाष अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल, भरत श्रीराम अग्रवाल, पंकज चौधरी, दीपक अग्रवाल, विजय अग्रवाल, मोहनलालजी अग्रवाल, नरेंद्र छावछरिया, चेतन जुगल अमरचंद अग्रवाल, मनीष कमल किशोर केडिया, श्यामसुंदर भागीरथ अग्रवाल, विनोद गौरी शंकर खेतान, अशोक एन. अग्रवाल रामेश्वर अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, सीए सुनील सलामपुरिया, अशोक नरेडी, रमेश अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, डॉ. अनिल अग्रवाल, जीतेंद्र अग्रवाल, विनोद सरकीवाला,संजीव श्रावगी, मनोज श्रावगी, जगदीश गोयनका, अनिल मीतल, आशीष मोदी, डॉ. संतोष अग्रवाल, गणेश अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, बावरी अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, संजय अग्रवाल, नरेश मोहोड, संजय नागलिया, अवध अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, पीयूष गोयनका, विनय अग्रवाल, पवन भूत, सतीश, विशाल सुरेका, विश्वनाथ अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, कैलाश कटरानिया, संदीप भिवसरिया, रितेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल आदि अनेकानेक की उपस्थिति रही.

Related Articles

Back to top button