अमरावती

तिरूपति बालाजी स्वरूप गणेश की मूर्ति आकर्षण का केन्द्र बनी

हमालपुरा के बालवीर गणेशोत्सव मंडल का आयोजन

अमरावती-/ दि. 6 स्थानीय कांग्रेस नगर मार्ग पर हमालपुरा स्थित हमालपुरा का राजा की स्थापना बालवीर गणेशोत्सव मंडल की ओर से विधि विधान से की गई है. शासकीय नियमों का पालन कर श्रध्दाभाव से स्थापना कर 10 दिनों तक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है इस बार भव्य दिव्य श्री बालाजी मंदिर की मनोरम झांकी तैयार की गई है. खासतौर पर अकोला से मंगार्ई हुई अष्टभुजाधारी 21 फिट की विष्णुरूप तिरूपति बालाजी स्वरूप श्री गणेश की आकर्षक मूर्ति आकर्षण का केन्द्र बनी है. खास बात यह है कि बाहर से ही इस मंडल द्बारा निर्मित सुनहरे रंग का विशालकाय मुख्यद्बार और शाम के समय से रोशनाई के आकर्षण सहित सुनहरी सजावट देखकर भक्त भीतर जाने का मोह नहीं रोक पाते. भीतर जाने पर जगमग सुनहरे रंगों में 21 फिट की श्री गणपति की मूर्ति का दर्शन कर भक्त निहाल हो रहे है. यहां भक्तों को आराम करने के लिए बैठने का प्रबंधन भी गणेश मूर्ति के सामने किया गया है. भक्तों को किसी प्रकार की तकलीफ नहीं होने हेतु बालवीर गणेश मंडल के कार्यकर्ता तत्परता के साथ वहां मौजूद रहते है. दर्शन के लिए यहां भारी भीड उमड रही है. बालवीर गणेश मंडल की कार्यकारिणी में सोनू आगाशे, अध्यक्ष महेश थोरात, उपाध्यक्ष श्रीकांत वसावकर, सचिव प्रवीण वसावकर, कोषाध्यक्ष शुभम हरिहर , योगेश शेंडे, पवन वसावकर, प्रफुल्ल कुबडे, अक्षय वसावकर, रोहित हरिहर, अनिकेत वसावकर, रोहित वसावकर, जय शिंदे, आदित्य जयस्वाल, प्रवीण रणसिंह का समावेश है.

Related Articles

Back to top button