अमरावती में दुबारा शुरु हो तिरुपति दर्शन का टिकट काऊंटर
पुरुषोत्तम राठी ने मंत्री बावनकुले व विधायक राणा को ज्ञापन सौंपकर उठाई मांग

* वैष्णोदेवी व जयपुर तक ट्रेन चलाने व कुछ ट्रेनों की फेरियां बढाने का भी निवेदन
अमरावती/दि.17 – शहर के प्रतिष्ठित नागरिक व सामाजिक कार्यकर्ता पुरुषोत्तम राठी ने राज्य के राजस्व मंत्री व जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले तथा बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा को ज्ञापन सौंपते हुए मांग उठाई कि, अमरावती में पहले की तरह देना बैंक की शाखा में तिरुमला तिरुपति देवस्थान के भगवान बालाजी के दर्शन हेतु टिकट काऊंटर शुरु किया जाए. साथ ही अमरावती से वैष्णोदेवी व जयपुर के लिए ट्रेन शुरु करते हुए कुछ रेलगाडियों की फेरियों को बढाया जाए.
सौंपे गए ज्ञापन में पुरुषोत्तम राठी द्वारा कहा गया कि, अमरावती में इससे पहले दस्तुर नगर रोड पर फरशी स्टॉप स्थित देना बैंक में बालाजी दर्शन हेतु टिकट काऊंटर की सुविधा उपलब्ध थी. जिसे कुछ समय बाद बंद कर दिया गया. ऐसे में बालाजी दर्शन हेतु तिरुमला तिरुपति जानेवाले भाविक श्रद्धालुओं को काफी तकलीफों व दिक्कतो का सामना करना पडता है. अत: तिरुमला तिरुपति देवस्थान के साथ चर्चा करते हुए अमरावती में एक बार फिर टिकट काऊंटर शुरु किया जाना चाहिए, ताकि तिरुपति व तिरुमला जानेवाले श्रद्धालुओं को वहां पर रहने एवं दर्शन करने को लेकर किसी भी तरह की तकलीफों का सामना न करना पडे.
इसके अलावा पुरुषोत्तम राठी ने अपने ज्ञापन में रेल गाडियों को लेकर मांग उठाते हुए कहा कि, अमरावती से वैष्णोदेवी ट्रेन शुरु करने पर अमरावती सहित आसपास के परिसर के लोगों को वैष्णोदेवी सहित दिल्ली व हरिद्वार जाने की सुविधा मिलेगी. इसी तरह अमरावती से जयपुर ट्रेन शुरु करने पर श्री खाटू श्याम धाम एवं सालासर बालाजी जाने की सुविधा उपलब्ध होगी. यदि अमरावती से जयपुर ट्रेन शुरु नहीं की जा सकती है तो बडनेरा व नई अमरावती से होकर गुजरनेवाली जयपुर-करनूल सिटी ट्रेन को रोजाना चलाते हुए इसकी फेरियां बढाई जाए, इसी तरह अमरावती-अजनी इंटरसीटी एक्सप्रेस को रायपुर तक, अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस को प्रयागराज तक, अमरावती-सूरत एक्सप्रेस को अहमदाबाद तथा टाटानगर-इतवारी (नागपुर) ट्रेन को अमरावती तक बढाए जाने पर विचार किया जाए. इसके अलावा भुसावल-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, जोधपुर एक्सप्रेस व हिसार एक्सप्रेस को भी रोजाना चलाते हुए बडनेरा स्टेशन पर मुंबई-हावडा-मुंबई दुरंतो एवं हावडा-पुणे-हावडा दुरंतो ट्रेन को स्टॉपेज दिया जाए. ताकि क्षेत्रवासियों को अधिक से अधिक रेल सुविधाएं मिले और रेलवे को भी इस जरिए अच्छी आय हो.