तिरूपति यात्रियों का नगर लौटने पर सुंदर स्वागत
अगवानी करने पहुुंचे अनेक गणमान्य

* आकाश पांडे ने की स्वादिष्ट लस्सी की व्यवस्था
अमरावती/ दि. 12 – भगवान बालाजी के तिरूपति धाम की सुंदर सफल यात्रा कर रविवार को लौटे नेत्रबाधित श्रध्दालुओं का रविवार दोपहर अमरावती मॉडल स्टेशन पर गणमान्य सहित राजस्थानी महिला मंडल ने गुलाब के फूल देकर बैंड बाजा के निनाद में अगवानी की. उसी प्रकार सुरेश महाराज और आकाश पांडे ने स्वादिष्ट लस्सी की व्यवस्था की थी. जिससे यात्रा की काफी कुछ थकान कुछ ही देर में उडनछू हो गई. इस समय गोविंदा का जयकारा सभी ने गुंजायमान किया. उल्लेखनीय है कि चार दिवसीय यात्रा का आयोजन श्री राजस्थानी हितकारक मंडल और श्री माहेश्वरी सामूहिक सेवा समिति ने किया था. जो कई मायने में स्मरणीय रही. उल्लेखनीय है कि 55 नेत्रबाधित व्यक्तियों सहित 99 भक्तों के जत्थे के तिरूपति संस्थान के ट्रस्टी भानु प्रसाद रेड्डी और साथियों ने सुंदर वीआईपी दर्शन करवा दिए.
जत्थे की अमरावती मॉडल स्टेशन पर अगवानी हेतु कमलकिशोर मालानी, अनिल नरेडी, प्रकाश काकाणी, ओमप्रकाश नावंदर, आकाश गग्गड, निखिल चांडक, अंकित चांडक, आकाश पांडे, गोकुल गग्गड, बंकटलाल राठी, पंकज कलमकर, उर्मिला कलंत्री, कीर्ति खंडेलवाल, विजया निमावत, लीला शर्मा, विद्या चांडक, अर्चना देवडिया, स्नेहल उपाध्याय, शोभा खंडेलवाल, शारदा टवानी, निशा भूतडा, वर्षा चांडक, हंसा मूधंडा आदि की उपस्थिति रही.
रामेश्वर गग्गड ने बताया कि लौटती यात्रा में भी तिरूपति यात्रियों की आवभगत जारी रही. नांदेड स्टेशन पर राजेश भराडिया ने चाय नाश्ते का प्रबंध किया. वाशिम में प्रकाशचंद्र सुंदरलाल काकानी द्बारा भोजन का प्रबंध था. अकोला स्टेशन पर विजय प्रमोद चांडक ने न केवल चाय पान करवाया. अपितु सभी यात्रियों का फूलमालाओं से अभिनंदन किया.
* अगले बरस द्बारिका दर्शन का मानस
नेत्र बाधितों के संघ के सुरेशचंद्र मूंधडा ने तिरूपति बालाजी दर्शन यात्रा सुसंपन्न होने पर हर्ष व्यक्त किया. उन्होंने अगले वर्ष द्बारकाधाम यात्रा का मानस व्यक्त किया. जिसे हितकारक मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल और माहेश्वरी सामूहिक सेवा समिति के अध्यक्ष रामेश्वर गग्गड ने तत्काल स्वीकार कर अगले वर्ष भी यात्रा ले जाने का मानस व्यक्त किया है.
कैप्शन फोटो-
भानु रेड्डी का आभार
तिरूमाला तिरूपति संस्थान के ट्रस्टी भानु प्रसाद रेड्डी का स्वागत करते आभार व्यक्त करते रामेश्वर गग्गड, गोपाल चांडक श्री निवासा, अनिल बोरकर, सुरेश साबू आदि.