अमरावतीदेश दुनियामहाराष्ट्रमुख्य समाचार

तिरुपति संस्थान खरीदेगा 10 लाख किलो घी

जारी की निविदा सूचना

* लड्डू विवाद के बाद की कवायद
तिरुपति /दि. 9- विश्व प्रसिद्ध भगवान बालाजी मंदिर तिरुपति देवस्थानम् ने हाल ही के लड्डू विवाद पश्चात 6 माह में 10 लाख किलो गाय के घी की टेंडर नोटिस जारी की है. देवस्थान के कार्यकारी अधिकारी ने विपणन विभाग की ओर से यह नोटिस जारी करते हुए देशभर की डेअरिज से कोटेशन मंगवाए हैं. निविदा की सूचना और ब्यौरा संस्थान की वेबसाइट तिरुमाला.ओआरजी पर उपलब्ध रहने की जानकारी भी दी गई है. नोटिस के अनुसार ई-निविदा के माध्यम से एगमार्क स्पेशल ग्रेड युक्त गाय का घी उपरोक्त मात्रा में उपलब्ध करवाना है. यह टेंडर 6 माह का रहने की जानकारी मंगलवार को जारी निविदा सूचना में दी गई है. हाल ही में तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद के लड्डू में चरबी के उपयोग को लेकर विवाद हुआ था. मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. जिसके बाद कोर्ट में देवस्थान और सरकार को नोटिस जारी किए.

Related Articles

Back to top button