अमरावती

२० से शुरू होगी तिरूपति स्पेशल ट्रेन

अमरावती/दि.१६ – रेल्वे प्रशासन द्वारा चरणबध्द तरीके से ट्रेनें शुरू की जा रही है. इसी क्रम में आगामी २० अक्तूबर से अमरावती से तिरूपति स्पेशल ट्रेन शुरू की जा रही है. भुसावल परिमंडल द्वारा जारी प्रेस बयान के अनुसार गाडी क्र. ०२७६५ डाउन तिरूपति से अमरावती विशेष गाडी २० अक्तूबर से २८ नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार, शनिवार को १५.१० बजे प्रस्थान करेगी व दूसरे दिन अमरावती स्टेशन पर १४.५० बजे पहुंचेगी. जिसमें बुधवार व रविवार को अकोला में १३.१५ बजे तथा बडनेरा में १४.२७ बजे स्टॉपेज रहेगा.

Back to top button