अमरावतीमहाराष्ट्र

उबाठा के निष्ठावान शिवसैनिकों की तिरुपति यात्रा

पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की प्रार्थना

* जन्मदिन पर 3550 सीढियां चढकर की पैदल यात्रा
* भगवान बालाजी के दर्शन का लिया लाभ
अमरावती/दि.27-शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के पक्ष प्रमुख (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) का जन्मदिवस 27 जुलाई को पूरे महाराष्ट्र में मनाया गया. अमरावती के निष्ठावान शिवसैनिकों ने युवा सेना विधानसभा समन्वयक शुभम जवंजाल के नेतृत्व में तिरुपति यात्रा की. कार्यकर्ताओं ने पैदल यात्रा (3550 सीढियां चढकर) कर भगवान बालाजी के दर्शन किए. तथा पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु रहने व आनेवाले समय में होने वाले राज्य के विधानसभा चुनाव में बडी सफलता मिलें, यह प्रार्थना भगवान बालाजी से की.
तिरुपति के भगवान बालाजी समुचे देश के भक्तों का आस्थास्थल है. यहां पर बडी संख्या में भक्तगण आकर मनोकामना करते है. उनकी प्रार्थना भी भगवान बालाजी पूरी करते है, ऐसी मान्यता है. शिवसैनिकों के मुताबिक राज्य में ढाई साल पहले शिंदे सरकार गद्दारी करके बनी. तबसे उद्धव ठाकरे का स्वास्थ्य ठीक नहीं है. राजनीतिक इतिहास में पहली बार आम जनता के कोरोना काल में परिवार प्रमुख बने उद्धव ठाकरे ने सीएम पद से इस्तीफा दिया. उन्हें लगे बडे झटके को जनता ने देखा. इसलिए लोकसभा चुनाव में जनता ने बागी सरकार के अहंकार को तोड दिया. और मविआ की जीत हुई. इसलिए अमरावती जिले के निष्ठावान शिवसैनिकों ने तिरुपति भगवान बालाजी के शक्तिस्थल पहुंचकर गद्दार सरकार को हटाने, तथा उद्धव ठाकरे का स्वास्थ्य उत्तम रहने और आने वाले विधानसभा में बडी जीत मिलकर उद्धव ठाकरे फिरसे मुख्यमंत्री पद पर विराजमान होने के लिए प्रार्थना की. इस अवसर पर राहुल पाटिल मोहोड, सचिन कासुलकर, सचिन घेवारे, पिंटू पाटिल कडू, प्रतीक देशमुख, अनूप मानकर, अक्षय डेहनकर, प्रज्वल पडोले, व अन्य शिवसैनिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button