आंतरराष्ट्रीय नृत्य स्पर्धा में टिशा ने मारी बाजी
शास्त्रीय नृत्य कौशल्य से परीक्षको का दिल जिता

अमरावती/दि.01– हाल ही में छत्तीसगढ राज्य में राज्य सरकार व्दारा आयोजित आंतराष्ट्रीय नृत्य स्पर्धा में अमरावती शहर की आठ वर्षीय टिशा अडकणे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. टिशा ने अपने शास्त्रीय नृत्य कौशल से परिक्षकों का दिल भी जीत लिया.
आठ वर्षीय टीशा अडकने ने छत्तीसगढ सरकार व्दारा दुर्ग जिले में आयोजित नाट्य नर्तन-2023 ऑल इंडिया ड्रामा डांस म्युजिक एंड फाईंन्स आर्ट प्रतियोगिता में आंतराष्ट्रीय महोत्सव में शास्त्रीय शैली में कथ्थक की प्रस्तुती देते हुए सभी का दिल जीत लिया. छत्तीसगढ राज्य के दुर्ग जिले में 22 से 26 दिसंबर को हुए ‘कथक रॉकर्स’ में टिशा ने सब ज्युनियर कैटेगिरी में फोक डांस इस नृत्य प्रकार में उत्कृष्ठ प्रदर्शन से उसने महोत्सव में प्रथम इनाम हासील किया है. स्पर्धा में इतने बच्चों में कम उम्र के दौरान उसके व्दारा प्रस्तुत नृत्य कौशल्य से प्रशिक्षक भी अचंभित हो उठे. नृत्य कौशल को देखते हुए उसे सवोत्कृष्ट प्रमाणपत्र प्रदान किया गया. टीशा यह पोदार इंटरनैशन स्कूल में तिसरी कक्षा की विद्यार्थी है. वह प्रारंभ से ही नृत्य में रुची रखती है. उसकी इच्छा देखकर नुपूर डांस एकेडेमिक संचालक प्रकाश मेश्राम ने उसे कथ्थक के गुण सिखाए है. नृत्य गुरु प्रकाश मेश्राम के मार्गदर्शन में आठ वर्ष में ही शास्त्रीय नृत्य में अच्छा प्रदर्शन किया है. इसके पहले टिशा ने देश भर में विभिन्न नृत्य स्पर्धाओं में भाग लेकर यश प्राप्त किया है. टीशा यह सामाजिक कार्यकर्ता नरेन्द्र बोरकर की नाती है. वह अपनी सफता का श्रेय गुरु प्रकाश मेश्राम, माता-पिता व शाला के शिक्षकों को देती है. टीशा की सफलता पर सभी ओर उसकी प्रशंसा की जा रही है. वही विभिन्न सामाजिक संगठनों, शैक्षणिक संस्था के पदाधिकारियों की ओर उसका सम्मान किया जा रहा है.