अमरावतीमहाराष्ट्र

टिटंबा के छात्र की सिर पर थाली लगने से मौत

मेलघाट के धारणी तहसील की घटना

धारणी/दि.3– धारणी से 12 किमी दूरी पर स्थित टिटंबा की आदिवासी आश्रम शाला के छात्र की कबड्डी खेलते समय थाली लगने से मृत्यु हो गई. इस घटना से मेलघाट के आदिवासी आश्रमशाला की लापरवाह कार्यप्रणाली उजागर हुई.
मृतक छात्र का नाम कृष्णा संजु पटेल है. वह तहसील के टोली गांव का रहनेवाला है. टिटंबा की आश्रम शाला में वह आठवीं कक्षा में पढता था. आश्रमशाला के प्रांगण में कृष्णा अपने दोस्त के साथ कबड्डी खेल रहा था और कुछ विद्यार्थी थाली फेंक की प्रैक्टीस कर रहे थे. इस दौरान कृष्णा के सिर को लोहे की थाली जोर से लग गई. वह लगते ही कृष्णा नीचे गिरा और तत्काल परिचारिका शांता ने उस पर प्राथमिक उपचार किया. थोडे ही समय में कृष्णा को चक्कर आने से उसे उपजिला अस्पताल धारणी में भरती किया गया. दूसरे दिन तबियत ठिक रहने से कृष्णा को छुट्टी दे दी गई. घर पर रहते दो दिन बाद फिर से उसे तकलीफ होने से धारणी के उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया. हालत नाजूक रहते उसे जिला अस्पताल अमरावती रेफर किया गया. पश्चात वहां सिटी स्कैन हुआ. उसमें मस्तिष्क में रक्त जमा हुआ दिखाई दिया. इस कारण कृष्णा को नागपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर शस्त्रक्रिया हुई. हालत में सुधार होता रहते अचानक 31 अगस्त को उसे दिल का दौरा पडा और उसकी मृत्यु हो गई. कबड्डी और थाली फेंक के लिए अलग-अलग मैदान रहना चाहिए. लेकिन दोनों खेल एक ही मैदान पर खेले जा रहे थे. तब शिक्षक कहा थे, ऐसा प्रश्न उपस्थित करते हुए आश्रमशाला प्रशासन कृष्णा की मृत्यु के लिए जिम्मेदार रहने से उस पर कार्रवाई करने की मांग आदिवासी नेताओं ने की है.

Related Articles

Back to top button