संत कंवरराम प्रीमियम लीग में टाइटन्स व वेद वारियर्स ने मारी बाजी
अमरावती/दि.12- संत कंवरराम प्रीमियम लीग के तीसरे दिन रेडिएंट और वेद वॉरियर्स ने बाजी मारी. पहला मैच विर्टो वारियर्स और रेडिएंट वॉरियर्स में खेला गया. विर्टो वॉरियर्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए. वहीं रेडिएंट टाइटन ने 8.4 ओवरोें में ही 2 विकेट पर 71 रन बनाए और यह मैच 8 विकेट से जीत लिया. जिसके मैन ऑफ द मैच को खिताब नीलेश पिंजानी को मिला. संत कंवरराम प्रीमियम लीग में दूसरा मुकाबला वेद वॉरियर्स और सोलर लुमिनस के बीच खेला गया. वेद वारियर्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. और शानदार बैटिंग करते हुए पूरी टीम ने 10 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 60 रन बनाए. दूसरी पार में सोलर लुमिनस ने 8 ओवर खेलकर मात्र 31 रन बनाए. और यह मैच 38 रन से वेद वॉरियर्स ने जीत लिया. दूसरे मैच का मैन ऑफ द मैच का खिताब अविनाश खत्री को दिया गया. संत कंवरराम प्रीमियम लीग में बहुत ही शानदार मुकाबले हो रहे है. शुक्रवार से सुपर लीग के मुकाबले शुरु होंगे. इस दौरान एसकेपीएल कमेटी को आशीर्वाद देने के लिए पूज्य पंचायत कंवर नगर के सभी बॉडी मेंबर्स भी उपस्थ्ति रहे. एसकेपीएल कमेटी के सदस्य और सीनियर खिलाडी राजेश भाई बजाज का जन्मदिन इस अवसर पर मनाया गया. बुधवार और गुरुवार को 4 निर्णायक मुकाबले होंगे. पूज्य पंचायत ने पूरी एसकेपीएल कमेटी को बधाईयां दी और ऐसे शानदार इवेंट के साक्षी बने.