अमरावतीमहाराष्ट्र

तिवसा के विधायक वानखडे ने किए माता रुक्मिणी के दर्शन

संस्था द्वारा किया गया सत्कार

कुर्‍हा /दि. 13– तिवसा निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए भाजपा विधायक राजेश वानखडे ने बुधवार को विठ्ठल-रुक्मिणी संस्थान में सपत्नीक भेंट देकर माता रुक्मिणी के दर्शन किए. मंदिर के पदाधिकारियों से चर्चा करने के बाद उन्होंने संस्थान को सहयोग देने का आश्वासन दिया.
संस्थान के अध्यक्ष नामदेव अमालकर, सचिव सदानंद साधु, हिम्मतराव टाकोने, सुरेश चव्हाण, अतुल ठाकरे, प्रेमदास राठोड, प्रशांत गावंडे व असंख्य वारकरियों की उपस्थिति में संस्थान की ओर से विधायक राजेश वानखडे व उनकी पत्नी का सत्कार किया गया.

Back to top button