अमरावती

तिवसा, भातकुली नप चुनाव का बजा बिगुल

वायएसपी लडेगी स्वयं बल पर चुनाव

  • विधायक राणा की उपस्थिति में कोअर कमेटी बैठक में फैसला

अमरावती/दि.1 – जिले की तिवसा व भातकुली नगर पंचायत के चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग व्दारा अधिकृत कार्यक्रम भी घोषित कर दिया गया है. दोनो ही नगरपंचायतों के चुनाव को लेकर विधायक रवि राणा व सांसद नवनीत राणा के निर्देशानुसार युवा स्वाभिमान पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी व कोअर कमेटी की बैठक का आयोजन युवा स्वाभिमानी पार्टी के मुख्य कार्यालय में किया गया था.
कोअर कमेटी की बैठक युवा स्वाभिमान पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष रवि राणा की उपस्थिति में संपन्न हुई. बैठक में आगामी दोनो ही नगर पंचायतो के चुनाव ताकत से स्वयं बल पर लडे जाने का फैसला लिया गया. सभी 17 जगहों पर अपने उम्मीदवार खडे करने का निर्णय सर्वसहमती से बैठक में लिया गया. तिवसा व भातकुली नगरपंचायत समन्वय समिति तथा उम्मीदवार चयन समिति का जल्द ही गठन कर समिति तिवसा व भातकुली का दौरा करेगी और अपनी रिपार्ट पेश करेगी. निर्णय लेने के सर्वाधिकार पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष रवि राणा को बैठक में दिए गए.
उम्मीदवारों को लेकर संस्थापक अध्यक्ष विधायक रवि राणा निर्णय लेंगे. बैठक में सभी पदाधिकारियों से काम पर लग जाने का आहवान विधायक रवि राणा व्दारा किया गया. इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलकंठ कात्रे, राष्ट्रीय महासचिव शैलेंद्र कस्तुरे, सचिव जयंत वानखडे, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रा. डॉ. अजय गाडे, यवतमाल जिला संपर्क प्रमुख बालू इंगोले, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमलकिशोर मालानी, प्रा. अजय मोर्या, राष्ट्रीय मार्गदर्शक ठक्कर, अविनाश तापडिया, राष्ट्रीय सलाहगार सतेंद्र सिंग लोटे, सुखदेव तरडेजा, पी.एम. थोरात, समाधान वानखडे, विदर्भ प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद जायलवाल, शहर अध्यक्ष संजय हिंगासपुरे, भास्कर मानमोडे, विनोद येवतीकर, महिला आघाडी अध्यक्षा अर्चना तालन, मीरा कोलटेके, शालिनी देवरे, लता अंबूलकर, अरुणा चचाणे, शोभा किटके, संगीता कालबांडे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button