तिवसा नगरपंचायत तीन सीटों के लिए 14 नामांकन
10 जनवरी को नमांकन वापसी की तारीख, 18 जनवरी को मतदान
तिवसा/ दि.4 – तिवसा नगरपंचायत की शेष तीन सीटों के लिए सोमवार को नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन 14 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चे दाखिल किए. 10 जनवरी को नामांकन पर्चे वापसी की तारीख है तथा 18 जनवरी को मतदान होगा. 17 सदसीय तिवसा नगरपंचायत की 14 सीटों के लिए 21 दिसंबर को मतदान हुआ. ओबीसी आरक्षण के चलते शेष तीन सीटों के लिए 18 जनवरी को मतदान करवाया जाएगा.
सोमवार को नामांकन पर्चे दाखिल करने की अंतिम तारीख थी जिसमें प्रभाग क्रं. 2 से प्रीति वानखडे (शिवसेना), संध्या चोपडे (भाजपा), अर्चना भोंबे (कांग्रेस), वृषाली वानखडे (युवा स्वाभिमान पार्टी), प्रभाग क्रं. 7 से सुरेखा पेठे (भाजपा), वैशाली देशमुख (शिवसेना), प्रतिभा गौरखेडे (कांग्रेस), प्रतिभा गोरडे (कम्युनिस्ट), प्रभाग क्रं. 8 से मनोज कालमेघ (वंचित बहुजन आघाडी), शिवानंद शापामोहन (राष्ट्रवादी), शेखर नंदनवार (निर्दलीय), दिवाकर माहोरे (भाजपा), सीमा खाकसे (कांग्रेस), तारा शापामोहन (निर्दलीय) ने नामांकन पर्चे दाखिल किए. इस अवसर पर चुनाव निर्णय अधिकारी मनीष गायकवाड, सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी तहसीलदार वैभव फरताडे ने कामकाज संभाला.