अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बेमियादी हडताल में तिवसा नगर पंचायत भी शामिल

तिवसा /दि.5- महाराष्ट्र राज्य की सभी नगर परिषदों व नगर पंचायतों के संवर्ग कर्मचारियों की विविध मांगों हेतु शुरु किये गये बेमियादी कामबंद आंदोलन में तिवसा नगर पंचायत के संवर्ग कर्मचारी भी शामिल हुए है. जिसके चलते तिवसा नगर पंचायत में आम नागरिकों का कामकाज लगभग पूरी तरह से ठप हो गया है.
इस आंदोलन में तिवसा नगर पंचायत के प्रशासकीय अधिकारी रोहन राठोड, लेखापाल रत्नेश खडसे, जलापूर्ति अभियंता अभिजीत लोखंडे, स्थापन अभियंता दयानंद डेहणकर, कनिष्ठ लिपिक सुरज शापमोहन, स्वच्छता निरीक्षक आकाश सोनेकर, सुधीर विघ्ने, सचिन मकेश्वर, अभिजीत गौरखेडे, जुबेर पठाण, श्वेता खुले, मंगला नवघरे, आशिष नांदगावकर आदि उपस्थित थे.

Back to top button