अमरावती

तिवसा पंचायत समिती को आयएसओ मानांकन

पालकमंत्री ठाकुर के हाथों सभापति हांडे को मानांकन प्रदान

* प्रशासकीय इमारत में सरकारी योजनाओं के लिए दालान की सुविधा
तिवसा/दि.11- तिवसा पंचायत समिती को आयएसओ मानांकन प्राप्त हुआ है. पंचायत समिती की सभापति शिल्पा रविंद्र हांडे व उपसभापति शरद वानखडे के नेतृत्व में पंस के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा गुणवत्तापूर्ण काम करने के साथ ही बेहतरीन सेवा उपलब्ध कराये जाने के चलते तिवसा पंचायत समिती को यह बहुमान हासिल हुआ है.
शिवराज्याभिषेक दिन का औचित्य साधते हुए पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के हाथों सभापति शिल्पा हांडे, उपसभापति शरद वानखडे तथा गटविकास अधिकारी डॉ. चेतन जाधव को आयएसओ मानांकन का प्रमाणपत्र प्रदान किया गया. उल्लेखनीय है कि, पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के प्रयासों से तिवसा पंचायत समिती की सुसज्जित प्रशासकीय इमारत साकार हुई है और तहसील के सभी नागरिकों हेतु इस इमारत में विभिन्न सरकारी योजनाओं के विभागों के दालान खोले गये है. लोकोपयोगी उद्देश्य को सार्थक साबित करने हेतु पंचायत समिती प्रशासन द्वारा विविध गुणवत्तापूर्ण उपक्रम चलाये जाते है. जिसमें स्पर्धा परीक्षा के विद्यार्थियों को प्रशासकीय सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन विद्यार्थियों हेतू प्रज्ञासूर्य डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अभ्यासिका, घरकूल योजना के लाभार्थियों को लाभ, शाला व अंगणवाडी में पोषणबाग, रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत मवेशियों के गोठे, सिंचन कुएं, पगडंडी रास्ते, वृक्षारोपण तथा शाला की सुरक्षा दीवार जैसे अनेकों लोकोपयोगी व गुणवत्तापूर्ण कार्य किये जाने के चलते तिवसा पंचायत समिती को आयएसओ मानांकन का बहुमान हासिल हुआ है.

पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के मार्गदर्शन में पंचायत समिती का नेतृत्व करते समय आयएसओ मानांकन मिलना निश्चित रूप से अभिमानास्पद बात है. सभी सहयोगियों, अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से आगे भी गुणवत्तापूर्ण लोककल्याणकारी योजनाएं चलायी जायेगी.
– शिल्पा रविंद्र हांडे

Related Articles

Back to top button