अमरावतीमहाराष्ट्र

यशवंत पंचायत राज अभियान में तिवसा पंचायत समिति संभाग में प्रथम

11 लाख रुपए के पुरस्कार की रही हकदार

* राज्यस्तरीय स्पर्धा के लिए हुई पात्र
अमरावती/दि.2-यशवंत पंचायत राज अभियान वर्ष 2024-25 अंतर्गत अमरावती विभाग के नतीजे विभागीय आयुक्त कार्यालय, अमरावती द्वारा घोषित किए है. इसके अनुसार संभाग की 56 पंचायत समितियों में से तिवसा पंचायत समिति को प्रथम पुरस्कार प्राप्त होने से तिवसा पंचायत समिति 11 लाख रुपए के पुरस्कार के लिए पात्र हुई है.
महाराष्ट्र शासन द्वारा हर साल यशवंत पंचायतराज अभियान पुरस्कार योजना राज्य के ग्राम पंचायत, पंचायत समिति व जिला परिषद के लिए चलाई जाती है. स्पर्धा में सर्वोत्तम पंचायत समिति के चयन के लिए विभागस्तरीय मूल्यमापन समिति द्वारा पंचायत समिति, तिवसा के कामकाज की जांच की गई थी. पंचायत समिति, तिवसा अंतर्गत सामान्य प्रशासन विभाग, महिला बालकल्याण विभाग, आरोग्य विभाग, कृषि विभाग, जलापूर्ति विभाग, मनरेगा विभाग, शिक्षा विभाग, वित्त विभाग, पशुसंवर्धन विभाग, समाजकल्याण विभाग, पंचायत विभाग, परिषद विभाग आदि विभागों द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं की जांच विभागस्तरीय मूल्यमापन समिति ने की थी. पंचायत समिति ने किए कार्यों के मुताबिक विभागस्तरीय मूल्यमापन समिति ने किए गुणदान के अनुसार विभाग के पांचों जिले की कुल 56 पंचायत समितियों में से पंचायत समिति तिवसा को सर्वाधिक अंक मिलने से पंचायत समिति, तिवसा अमरावती विभाग में प्रथम स्थान के लिए पात्र रही. अमरावती विभाग से पंचायत समिति, तिवसा प्रथम आने से पंचायत समिति, तिवसा विभाग स्तरीय 11 लाख रुपए के पुरस्कार की हकदार रही. तथा राज्यस्तरीय स्पर्धा के लिए पात्र हुई है. राज्यस्तरीय मूल्यमापन समिति द्वारा पंचायत समिति, तिवसा की जांच जल्द ही होगी.
पंचायत समिति, तिवसा को विभागस्तरीय प्रथम स्थान का 11 लाख रुपए का पुरस्कार प्राप्त होने पर पंचायत समिति के गट विकास अधिकारी अभिषेक कासोदे सहित सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने आनंद व्यक्त किया. इस अवसर पर पंचायत समिति, तिवसा के सभागृह में मंगलवार 1 अप्रैल को आनंदोत्सव मनाया गया. इस समय गुट विकास अधिकारी ने राज्यस्तरीय स्पर्धा के लिए इससे भी अधिक जोश के साथ काम करने का आह्वान पंचायत समिति, तिवसा के अधिकारी और कर्मचारियों से किया. इस कार्य हेतु जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता महापात्र, जिला ग्रामीण विकास यंत्रणा अमरावती की प्रकल्प संचालक प्रीति देशमुख, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी बालासाहेब बायस, पूर्व सभापति कल्पना दिवे तथा पंचायत समिति के सभी पूर्व पदाधिकारियों का मार्गदर्शन मिला.

Back to top button