अमरावतीमहाराष्ट्र

राजस्थानी समाज की हिफाजत करना हमारा धर्म

उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा

अमरावती/ दि. 3– महाराष्ट्र में जितने भी राजस्थानी है जो यहां व्यापार करते हैं. उनकी हिफाजत करना हमारा धर्म है और वह हम निभाते हैं, ऐसा राज्य के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा. वे राजस्थानी विकास मंच की ओर से रविवार को ठाणे के रेमण्ड मैदान पर आयोजित राजस्थानी महोत्सव में बोल रहे थे.
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री शिंदे ने महाराणा प्रताप और छत्रपति शिवाजी महाराज की वीरता को नमन करते हुए आगे कहा कि राजस्थानी और मराठी एक-दूसरे की संस्कृति में घुलमिल गये हैं. कार्यक्रम में राजस्थान के नगर विकास मंत्री जाबरसिंह खरा, सांसद नरेंद्र म्हस्के, विधायक संजय केलकर, परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक, पूर्व विधायक रविन्द्र फाटक, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय वाघुले उपस्थित थे.
कार्यक्रम में राजस्थान विकास मंच के प्रमुख सरंक्षक राकेश मोदी ने उप मुख्यमंत्री शिंदे व उपस्थित नेताओं से ठाणे मनपा चुनाव में राजस्थानी समाज को पांच टिकिट दिए जाने की मांग रखी. कार्यक्रम को सफल बनाने ओमप्रकाश जाझूका, विजयकुमार बसावतिया, महेश जोशी, उदय परमार, महावीर शर्मा, प्रदीप गोयनका, चंद्रकुमार जाजोदिया, सुरेंद्र शर्मा, भूपेन्द्र भट्ट, संदीप शर्मा, सीए बाबू सिंह राजगुरू, लक्ष्मीकांत मूंधडा व राजस्थान विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष कपूर रामावत ने प्रयास किए.
कार्यक्रम के दौरान रेमण्ड के प्रबंध निदेशक शांतिलाल पोखर्णा को राजस्थान रत्न, संदीप माहेश्वरी समाज सेवी और उद्योगपति अरूण जोशी, टीपटॉप होटल के निदेशक मनोजभाई शाह, भाजपा जैन, प्रकोष्ठ अध्यक्ष राकेश जैन, समाजसेवी देवीलाल पुरोहित, समाजसेवी जसाराम चौधरी को राजस्थान विभूषण, कलाकार अली- गनी, अंजना कोठारी, सरितासिंह राठोड, कुमारी याशी धर्म मेहता, पीयू चव्हाण को नारी शक्ति पुरस्कार और आर. नितिन को महाराणा प्रताप शौर्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

* मंत्री जाबरसिंह खरा ने किया लप्पी जाजोदिया को सम्मानित
कार्यक्रम में समाजसेवक चंद्रकुमार जाजोदिया (लप्पीभैया) द्बारा विविध सामाजिक कार्य किए जाने पर सामाजिक सेवाओं के लिए राजस्थान के नगर विकास मंत्री जाबरसिंह खरा ने सम्मानित किया. इस अवसर पर लप्पीभैया ने कहा कि राजस्थान हमारी जन्मभूमि है तो महाराष्ट्र हमारी कर्मभूमि है और इसके विकास के लिए हम कुछ भी कर सकते हैं.

 

Back to top button