अमरावती

तिवसा की बोगस पैथॉलॉजी लैब सील

बगैर अनुमति के शुरु रहने से की कार्रवाई

तिवसा प्रतिनिधि/दि. १७ – शहर के मुख्य बाजार में पिछले ८-९ माह से किसी तरह की डिग्री न लेते एक पॅथालॉजी लैब अनाधिकृत तरीके से शुरु रहने की चौकाने वाली बात उजागर हुई है. तिवसा नगर पंचायत प्रशासन ने उस लैब में ताला ठोककर सील लगा दी. पिछले कुछ माह से यहां श्रुशाता पैथॉलॉजी लैब शुरु थी. यहां मरीजों का खून, शौच व अन्य जांच की जाती थी. यहा लेटर पैड पर किसी भी पदवी का उल्लेख नहीं था. यहां के बॉयो मेडिकल वेस्ट को भी नष्ट नहीं किया जाता था. इस लैब के बारे में शहर के एक शिकायतकर्ता ने शिकायत कर नगर पंचायत प्रशासन का ध्यान केंद्रीय किया. यह बात समझ में आते ही नगर पंचायत के स्वास्थ्य विभाग ने वहा छापामारकर लैब में ताला ठोकते हुए सील कर लिया. यह कार्रवाई मुख्याधिकारी डॉ. पल्लवी सुखे के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग प्रमुख अश्विनी खिराडे, दिपक खोब्रागडे, सुधिर विघ्ने, सचिन मकेश्वर, मंगेश कंटानी, सचिन देशमुख की टीम ने की. इस समय स्वास्थ्य सभापति धनराज थुल भी उपस्थित थे. आदि की कार्रवाई तिवसा नगर पंचायत कर रही है.

Back to top button