अमरावतीमहाराष्ट्र

तिवसा का ग्रामीण उप जिला अस्पताल अंधेरे में

मरीजों को करना पड रहा परेशानी का सामना

तिवसा/दि. 2– मरीजों को समय पर उपचार मिले. जिसके लिए करोडो रूपए खर्च ग्रामीण उपजिला अस्पताल करोडों रूपए की लागत से बनवाया गया था. किंतु अस्पताल का पूर्ण परिसर अंधेरे में डूबा नजर आता है. रात में आनेवाले मरीजों को अस्पताल ढूंढना पडता है. पिछले 6 महीनों से अस्पताल की ओर जानेवाला रास्ता अंधेरे में हैं. सातरगांव रोड पर ग्रामीण उपजिला अस्पताल का निर्माण करोडों रूपए खर्च कर करवाया गया था. किंतु यहां आनेवाले मरीजों को रात में परेशानी का सामना करना पडता हैं. रोड से अस्पताल तक का रास्ता पूरी तरह से अंधेरे में डूबा रहता है.
यहां पर आनेवाले मरीजों को और उनके परिजनों को काफी मशक्कत करनी पडती है. तिवसा शहर हाईवें पर रहने की वजह से छोटी मोटी दुर्घटनाएं यहां होती रहती है. रात में अगर कोई दुर्घटना हो तो दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को लाने में यहां परेशानी होगी. इतना ही नहीं डॉक्टर्स को भी अस्पताल आने के लिए टार्च का सहारा लेना पडता है. स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग संबंधित प्रशासन से नागरिको द्बारा की गई है.

Related Articles

Back to top button