
* वैभव वानखडे ने दी आंदोलन की धमकी
तिवसा/दि.27– नगर पंचायत तिवसा क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 790 आवास मंजूर हुए है. बारंबार पत्र व्यवहार करने के बाद भी केंद्र शासन का अनुदान इन लाभार्थियों को नहीं मिल पाया है. इसलिए पूर्व नगराध्यक्ष वैभव वानखडे के नेतृत्व में कलेक्टर और नवनिर्वाचित सांसद बलवंत वानखडे को निवेदन दिया गया. निवेदन में आरोप किया गया कि, 5 वर्ष बीत गये. म्हाडा मुंबई कार्यालय को प्रत्यक्ष भेंट देने के बाद भी अब तक अनुदान नहीं मिला है. अमरावती जिले की अनेक पालिका में भी पीएम आवास योजना का केंद्र का अनुदान प्राप्त नहीं होने की शिकायत वानखडे ने की है. उन्होंने बताया कि, विधायक यशोमति ठाकुर ने इस बारे में विधानसभा में प्रश्न उठाया था. अब पावस सत्र में भी इस विषय पर चर्चा कर तत्काल निर्णय होने की अपेक्षा वैभव वानखडे ने व्यक्त की है.