दिव्यांगों को लाभ लेने व पंजीयन के लिए
मनपा प्रशासक आष्टीकर के हाथों ऑनलाईन आज्ञावली का शुभारंभ
अमरावती/दि.29– भारतीय स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव अंतर्गत अमरावती महानगरपालिका समाज विकास विभाग मार्फत 27 मार्च से 2 अप्रैल तक अमृत महोत्सव सप्ताह मनाया जा रहा है. जिसके तहत दिव्यांगों के लिए विविध उपक्रम चलाये जा रहे हैं. इस निमित्त 29 मार्च को मनपा क्षेत्र के दिव्यांगों को लाभ लेने हेतु व उनके पंजीयन करने के लिए ऑनलाइन आज्ञावली तैयार की गई है. इस आज्ञावली का शुभारंभ मनपा प्रशासक डॉ. प्रवीण आष्टीकर के हाथों किया गया.
दिव्यांगों के नाम पंजीयन के लिए महानगरपालिका नेwww.ancdivyangkalyan.com पोर्टल प्रणाली विकसित की है. इस प्रणाली के www.ancdivyangkalyan.com संकेतस्थल पर जिन दिव्यांगों ने अब तक महानगरपालिका में पंजीयन नहीं किया, ऐसे दिव्यांगों को पहले पंजीयन करना है. www.ancdivyangkalyan.com पोर्टल का इस्तेमाल अधिकाधिक दिव्यांगों से अपने नाम का पंजीयन मनपा में करवाने का आवाहन डॉ. आष्टीकर ने किया है. वहीं प्रणाली द्वारा प्राप्त होने वाली दिव्यांगों की जानकारीनुसार भविष्य में मनपा को दिव्यांगों का आर्थिक स्तर बढ़ाने वाले व दिव्यांगों के लिए लाभदायक योजना शुरु करने में मदद होती, ऐसे विचार आष्टीकर ने व्यक्त किेये.