मृदा व जलसंधारण विभाग की परीक्षा रद्द कर दोबारा लिए जाने हेतु
विद्यार्थियों द्बारा अधीक्षक अभियंता को निवेदन
अमरावती/दि.23-अवैध कार्यो के कारण हाल ही में हुई मृदा व जलसंधारण विभाग की जलसंधारण अधिकारी गट ब (अराजपत्रित) पदों की 670 जगह की भर्ती परीक्षा रद्द करके नये से अधिकृत केंद्र पर ही जल्द से लेने के संबंध में अधिक्षक अभियंता को निवेदन दिया गया है.
जिसमेंं कहा गया है कि हाल ही में हुए जलसंधारण अधिकारी गट ब (अराजपत्रित) पदों की परीक्षा में एसोसिएशन ड्रीमलैंड परीक्षा केंद्र पर बडे प्रमाण में गैर व्यवहार दिखाई दिया. इस केंद्र में यश कावरे नामक परीक्षार्थी के पास ब्लैक एंड व्हाईट पध्दति का प्रवेशपत्र प्रतिबंधित होने पर भी वह दिखाई दिया. उसी प्रकार उस पर इन्ट्रोडक्शन में टीच और नॉनटीच सेक्शननुसार प्रिंटेड उत्तर तालिका (टीच और नॉन टीच ) दिखाई दिया. परीक्षा केंद्र पर विभाग ने निरीक्षक के रूप में नियुक्त किए गये प्रशांत आवदकर (उपविभागीय अधिकारी) नामक अधिकारी ने उत्तर की पूर्ति करने का आरोप परीक्षार्थी ने किया. यह मामला बहुत गंभीर है. यदि इस तरह उत्तर की पूर्ति की जाए तो इससे तो गरीब और परिश्रमी विद्यार्थी जो दिन रात मेहनत करते है उनके साथ यह अन्याय होगा. इस घटना से विद्यार्थियों में रोष व्यक्त किया जा रहा है. इस घटना में पुलिस को बुलाया गया और इस परीक्षार्थी पर एफआयआर भी दर्ज किया गया. विद्यार्थियों की समस्या का निवारण होना आवश्यक है. ऐसा अन्याय महाराष्ट्र के कितने की परीक्षा केंद्र पर होता है. इस समस्या का निराकरण होना जरूरी है, ऐसा निवेदन अशोक खंडारे, ऋषिकेश चंद्रकर, वैभव गोटे, जयेश जामनेकर, आकाश गौरकर, आदर्श गवई आदि विद्यार्थियों की ओर से दिया गया है.