अमरावती

प्रभाग की सफाई के लिए स्वास्थ्य निरीक्षकों से करें संपर्क : आयुक्त

दैनंदिन साफ सफाई हेतु मनपा द्वारा संपर्क क्रमांक घोषित

अमरावती/दि.26- अमरावती महानगरपालिका आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने सभी सहायक आयुक्तों को निर्देश देते हुए कहा कि साफ सफाई सर्वेक्षण की नियमावलीनुसार काम किया जाये, अमरावती शहर में कही पर भी पानी जमा न रहे, नागरिकों से जमा पानी की जीओ टॅग फोटो संबंधित ठेकेदारों को भेजने, यदि कोई शिकायत दुरुस्त न होती हो तो तुरंत वरिष्ठों को सूचित करने, इसके साथ ही जो सूचना दी जाएगी, उनका कड़ाई से पालन करने, शहर का प्लास्टिक उठाने, सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई व फॉगिंग करनेे, सफाई कामगारों को सभी साहित्यों की आपूर्ति करने आदि निर्देश आयुक्त डॉ. आष्टीकर ने सभी सहायक आयुक्तों को दिये. उन्होंने कहा कि शहर को पूरी तरह से साफ सुथरा करने के लिए प्रत्येक को काम करना आवश्यक है.
प्रभाग से शिकायतें आने पर संबंधित ठेकेदार को दंड दिया जाये, महानगरपालिका व ठेकेदार में जो करारनामा हुआ है, उसी के अनुसार कार्यवाही होनी चाहिए. सहायक आयुक्त यह मनपा का महत्वपूर्ण घटक होने से पूरी जिम्मेदारी से काम करने, ठेकेदार के पास की यंत्र सामग्री की जांच प्रशासन द्वारा आगामी समय में की जायेगी. कचरा अन्यत्र डालने वालों पर दंडात्मक कार्यवाही होना अपेक्षित है. शहर के मुख्य रास्तों पर का कचरा उठाना आवश्यक होकर अब मुख्य रास्ते पर कचरा दिखाई देने पर संबंधितों से तुरंत पूछताछ कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी. शहर का निर्माणकार्य साहित्य अस्तव्यस्त होने पर उसे दंडित किया जाये, शहर में बड़े पैमाने पर कचरा निकलता है इस बारे में संपूर्ण नियोजन कर शहर में कही भी कचरा दिखाई नहीं दे, इस ओर ध्यान देने, सार्वजनिक शौचालय की साफ सफाई करने, ग्रास कटर द्वारा शहर की घास काटी जाये व नागरिकों में साफसफाई बाबत जनजागृति करने के निर्देश आयुक्त ने सहायक आयुक्तों को दिए.

* साफ सफाई बाबत शिकायत के लिए करें संपर्क
के लिए उत्तर झोन क्रं.1 रामपुरी कँम्प के नागरिक सहायक आयुक्त योगेश पिठे मो. क्र. 7030922879,जेष्ठ स्वास्थ निरीक्षक शाहेद अनवर शेख मो. क्र. 7030940254,स्वास्थ निरीक्षक श्रीकांत डवरे मो.क्र. 7030922925,परिक्षीत गोरले मो.क्र .7558417462, रोहीत हडाले मो.क्र.7030940242,शारदा गुल्हाणे मो.क्र. 8698529575,सागर राजुरकर मो.क्र. 7030940224, एन.के. गोहर मो.क्र. 7030922953, हानेगावकर मो.क्र. 7030940225, दिनेश निंधाने मो.क्र. 7030922954, विलास डेंडुले मो.क्र.7030922950 से संपर्क कर सकते हैं. मध्य झोन क्र.2 के नागरिक राजापेठ सहायक आयुक्त नरेंद्र वानखडे मो.क्र. 9030922922, जेष्ठ स्वास्थ निरीक्षक विजय बुरे मो.क्र. 7030922940, स्वास्थ निरीक्षक प्रशांत गावनेर मो.क्र. 7030922928, योगेश खंडारे मो. क्र.7030922907,मनिष हडाले मो.क्र.7030922921, महेश पलसकर मो.क्र 7030940223, डी.एन.कलोसे मो.क्र. 7030922934,वैभव खरड मो.क्र.9960597664,अनिकेत फुके मो.क्र.7030940253 से एवं पूर्व झोन क्र.3 दस्तुरनगर सहायक आयुक्त नंदकिशोर तिखिले मो. क्र. 7030922889, जेष्ठ स्वास्थ निरीक्षक कुंदन हडाले मो. क्र. 7030922959,स्वास्थ निरीक्षक एस.डी.चोरपगार मो.क्र. 7030922942,सागर इंगोले मो.क्र. 9555858930, आशिष सहारे मो.क्र.7030940231, सुमेध मेश्राम मो.क्र. 7030940247, पंकज तट्टे मो.क्र.7030940255, शक्ति पिवाल मो.क्र.8446644931, शैलेश डोंगरे मो.क्र. 7030940230, अनुपकांत पाटणे मो.क्र.7030940232 से संपर्क साध सकते हैं.
दक्षिण झोन क्रमांक 4 बडनेरा के नागरिक सफाई बाबत शिकायत सहायक आयुक्त भाग्यश्री बोरेकर मो. क्र. 9422918988, जेष्ठ स्वास्थ निरीक्षक राजु डिक्यांव मो.क्र.7030922932,स्वास्थ निरीक्षक माहुलकर मो.क्र. 7030922952,विनोद टांक मो.क्र.7030922951,इमरान खान मो.क्र.7030922938, मिथुन उसरे मो.क्र.7030940237, एकनाथ कुलकर्णी मो.क्र. 7030922933, सतीश राठोड से मो.क्र. 7030940227 से कर सकेंगे. इसके साथ ही पश्चिम झोन क्र.5 भाजी बाजार के नागरिकों से सहायक आयुक्त तौसिफ काझी मो.क्र. 9890235164, जेष्ठ स्वास्थ निरीक्षक विक्की जैधे मो.क्र. 7030922971, स्वास्थ निरीक्षक आवेश शेख मो.क्र. 7030940251, सैय्यद अ. हक्क मो.क्र.7030940234, पापा डिक्के मो.क्र.7796187089, प्रसाद कुलकर्णी मो.क्र. 7030922966, नकवाल मो.क्र.7030940228, मोहीत जाधव मो.क्र.7030940235, जीवन राठोड मो.क्र. 7030940233, छोटू पच्छेल मो.क्र.7030922950 से संपर्क साधने का आवाहन महानगरपालिका की ओर से किया गया है.

Related Articles

Back to top button