प्रतिनिधि/दि.३१
अमरावती-महाराष्ट्र में बुआई के लिए होनेवाले बोगस बीज की पहचान कैसे की जाए इस बात की किसानों को जानकारी देने के लिए यवतमाल के मारोतराव वादाफले कृषि महाविद्यालय का विद्यार्थी पहुंचा किसानों की मेड पर. विद्यार्थी महेश दामोधरराव अकर्ते ने किसानों को बीजों के विविध प्रकार इस संबंध में जानकारी दी व उसका महत्व भी बताया और किसानों को बोगस बीज की पहचान कैसे करे इस संबंध में भी मार्गदर्शन दिया व उससे कैसे बचा जाए यह भी बताया. बुआई के लिए कौन से बीजों का उपयोग करे यह भी बताया तथा बुआई के लिए हमेशा की तरह बीजों का उपयोग करे. इस कार्यक्रम में बोगस बीजों के कारण किसानों का होने वाला आर्थिक नुकसान व मानसिक परेशानी कम करने का प्रयास किया.इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ठाकरे सर विषय विशेषज्ञ डॉ.प्रतीक बोबडे का मार्गदर्शन लाभदायक रहा. कार्यक्रम में गांव के सरपंच वनिता राऊत, उपसरपंच संजय शिंदे तथा गांव के पुलिस पाटिल काशीराम पवार का सहयोग रहा.