बेहतर जीवन जीने के लिए कानून की जानकारी होना आवश्यक
न्यायाधीश पाटिल ने किया मार्गदर्शन
दर्यापुर/दि.27– देश के हर नागरिक बेहतर जीवन व्यतित कर सके इसके लिए कानून की निर्मिती हुई है. कानून की जानकारी प्रत्येक व्यक्ति को होना आवश्यक है. इसके साथही अधिकारों के साथ अपने कर्तव्य की का अहसास रखना भी आवश्यक है, यह बात दर्यापुर न्यायालय के वरिष्ठ स्तर न्यायाधीश ओ.एस. पाटील ने कही. स्थानीय आदर्श हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय में तहसील विधि सेवा समिति द्वारा आयोजित एक दिवसीय कानून विषयक मार्गदर्शक शिविर में प्रमुख मार्गदर्शक के रूप में वे बोल रहे थे.
कार्यक्रम में छात्राओं की उपस्थिति ज्यादा रहने से उन्होंने महिलाओं के लिए बनाए गए कानून के बारे में भी जानकारी देकर मार्गदर्शन किया. शिविर दौरान सहदिवानी न्यायाधीश (कनिष्ठ स्तर) ए. आर. यादव ने भी विद्यार्थियों को कानून और संविधान के बारे में तथा प्रावधान के बारे में मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष स्कूल के मुख्याध्यापक मनोज देशमुख, वकील संघ दर्यापुर के अध्यक्ष एड.डी.एन.आठवले, वरिष्ठ अधिवक्ता एड. विद्यासागर वानखडे ने अपने विचार व्यक्त किए. अध्यक्षीय भाषण में मुख्याध्यापक मनोज देशमुख ने वकील संघ का तथा न्यायाधीश महोदय का आभार व्यक्त किया. प्रस्तावना प्रा. संजय बोचे ने रखी. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दीपक बन्शी तथा न्यायालय के कर्मचारी वैभव ताथोड, आकाश कलमकर ने प्रयास किए.