अमरावती

शेगांव-राहटगांव मार्ग का कांक्रीटीकरण का कार्य तीव्रता से निपटाए

विधायक सुलभा खोडके के निर्देश

  • गड्ढो से पटे मार्ग का किया आनस्पॉट निरीक्षण

अमरावती प्रतिनिधि/दि.८– शेगांव-राहटगांव मार्ग कांक्रीटीकरण के प्रभावित कार्यो को जलद गति से पूरा करने के निर्देश विधायक सुलभा खोडके ने संबंधित अधिकारियो को दिए है. बता दें कि गड्ढों से पटे मार्ग का मुआयना बुधवार को विधायक सुलभा खोडके ने किया था. शेगांव नाका-आश्यिाड चौक से डॉ. बाबासाहब आंबेडकर पुतला परिसर तक का निरीक्षण विधायक सुलभा खोडके ने किया.
इस दौरान विधायक सुलभा खोडके ने नागरिकों से संवाद साधकर उनकी समस्याओं को जाना. सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के उपविभाग क्र. १ के उपअभियंता एस.झेड काजी व सहायक अभियंता विनोद बोरसे को लंबित कांक्रीटीकरण कार्यो को लेकर जानकारी दी. आगामी दौर में परिसर में पौधारोपण नियोजन के संदर्भ में भी जानकरी हासिल करते हुए विधायक सुलभा खोडके ने संबंधितों को सूचनाएं दी. इस समय महामानव डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के पुतले पर माल्यार्पण व अभिवादन करने के बाद विधायक ने पुतला परिसर में चलाए जा रहे सौंदर्यीकरण के कार्यो का जायजा लिया व काम जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. इस समय विधायक सुलभा खोडके के साथ उपविभागीय अभियंता एस.झेड. काजी, सहायक अभियंता विनोद बोरसे, ठेकेदार जुझर सैफी, कैसर खालिद, मजीप्रा के सहायक अभियंता शिवहरी कुलट, पूर्व पार्षद प्रविण मेश्राम, अर्चना इंगोले, प्रमोद सांगोले, एड. सुनील बोले, यश खोडके, प्रशांत धर्माले, रवींद्र इंगोले, संकेत कुलट, रतनदीप बागडे, पीयुष वसु, सांरग देशमुख, पीयुष झोड, लाला तिवारी, राजा लांबे, अरुण धर्माले आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button