लोकतंत्र को मजबूत बनाने सभी नागरिक मताधिकार का इस्तेमाल करें
विधायक सुलभा खोडके ने कहा
* समता कॉलोनी, कोणार्क कॉलोनी, शुभम ले-आऊट में जनआर्शिवाद यात्रा
* नागरिकों ने दिया सहभाग लेकर उत्स्फूर्त प्रतिसाद
अमरावती/दि.28– लोकतंत्र को मजबूत बनाने सभी नागरिकों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए. ऐसा आवाहन विधायक सुलभा खोडके ने नागरिकों से किया. वे समता कॉलोनी, कोणार्क कॉलोनी, शुभम ले-आऊट परिसर में जन आर्शिवाद यात्रा के दौरान किया. इस समय उनके साथ भाजपा शहर अध्यक्ष विधायक प्रवीण पोटे पाटिल उपस्थित थे. परिसर के नागरिकों ने जनआर्शिवाद यात्रा में सहभाग लेकर उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया.
विधायक सुलभा खोड़के आगे कहा कि आज आधूनिक युग में मोबाइल क्रांति की वजह से संपूर्ण विश्व एक मुठ्ठी में आया है. किंतु मोबाइल की वजह से आपसी मेलजोल नहीं रहा. ऐसा चित्र स्पष्ट देखने को मिल रहा है. विद्यार्थी मोबाइल फोन का ज्यादा इस्तेमाल न कर मैदानी खेलों पर अपना ध्यान केंद्रीत कर अपना शारीरिक विकास करें और क्रीडा क्षेत्र में अपनी कला कौशल्य के आधार पर शहर का नाम रोशन करें. इसके लिए मनपा शाला व अन्य शाला के विद्यार्थियों को क्रीडा शिक्षक व प्रशिक्षकों व्दारा प्रशिक्षण का लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है. विद्यार्थियों में पढाई को लेकर रुची निर्माण हो. जिसमें विद्यार्थी प्रेरणादायी पुस्तकों का वाचन करें. महापुरुषों के आत्मचरित्र व पुस्तके पढ कर सफल बने. ऐसा कहकर उन्होंने युवक-युवतियों के लिए अभ्यासिका उपलब्ध करवाए जाने की भी बात कही. विधायक सुलभा खोडके ने आशियाड कॉलोनी, मनीषा कॉलोनी के नागरिकों से भी संवाद साधा. इस अवसर पर जनआर्शिवाद यात्रा में शामिल भाजपा शहर अध्यक्ष विधायक प्रवीण पोटे पाटील ने महायुति उम्मीदवार सुलभा खोडके को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने का आवाहन किया. जनआर्शिवाद यात्रा में आशियाड कॉलोनी, शांति सदन कॉलोनी, कॉटन ग्रीन कॉलोनी, मनीषा कॉलोनी, भाग्योदय कॉलोनी, समता कॉलोनी, कोणार्क कॉलोनी, नवजीवन कॉलोनी, दामोदर कॉलोनी, शुभम ले आऊट के जेष्ठ नागरिक, महिला, पुरुष, युवक, युवतियों ने बडी संख्या में सहभाग लेकर उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया.