गांव को विकास पथ पर ले जाने प्रबल इच्छाशक्ति के साथ ही धैर्य की जरुरत
सरपंच परिषद में पाटोदा के पूर्व सरपंच भास्कर पेरे पाटिल का प्रतिपादन

तिवसा/दि.29 – आपके गांव की पहचान आपके हाथ में है और गांव को प्रगतिपथ पर ले जाने हेतु प्रबल इच्छाशक्ति के साथ धैर्य की जरुरत होती है. साथ ही सभी गांववासियों की एकजुटता के दम पर आप अपने गांव को आदर्श गांव बना सकते है, ऐसा प्रतिपादन आदर्श ग्राम पाटोदा के पूर्व सरपंच भास्कर पेरे पाटिल द्वारा किया गया.
स्थानीय पंचवटी चौक स्थित समर्थ लॉन में शुक्रवार 28 मार्च को सरपंच परिषद का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर बतौर प्रमुख अतिथि मार्गदर्शन करते हुए आदर्श गांव पाटोदा के पूर्व सरपंच भास्कर पेरे पाटिल उपस्थितों का मार्गदर्शन कर रहे थे. इस अवसर पर तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक राजेश वानखडे, मनसे के जिलाध्यक्ष पप्पू पाटिल, मातोश्री विमल वानखडे, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी, भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिनेश सूर्यवंशी, अभिषेक कासोदे, छाया दंडाले, नितिन गुडधे, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप गौरखेडे, सोपान गुडधे, नीलेश श्रीखंडे व सचिन राऊत आदि सहित अनेकों गणमान्य उपस्थित थे. इस अवसर पर विधायक राजेश वानखडे का उनके जन्मदिवस उपलक्ष्य में अभिष्टचिंतन समारोह भी आयोजित किया गया था.
इस समय अपने संबोधन में पूर्व सरपंच भास्कर पेरे पाटिल ने कहा कि, गांव की पहचान, समृद्ध परंपरा, संस्कृति व प्राकृतिक सौंदर्य को संरक्षित करने की जिम्मेदारी प्रत्येक व्यक्ति की होती है. ऐसे में इसे बनाए रखने हेतु प्रत्येक व्यक्ति ने साथ मिलकर प्रयास करना चाहिए, साथ ही इसे लेकर हमेशा विचार विमर्श करना चाहिए. अपने गांव की पारंपरिक कला, साहित्य, संगीत, खेल व खाद्यपदार्थ जैसी विरासतों को संभालकर रखना चाहिए. साथ ही गांव के विकास हेतु सभी ने एकत्रित आते हुए काम करने, स्वच्छता बनाए रखने, शिक्षा को प्रोत्साहन देने व स्वास्थ सुविधाओं को सुधारने हेतु प्रयास करना चाहिए.
इस आयोजन में तिवसा तहसील में शामिल विविध गांवों के सरपंचों सहित महिला व पुरुषों की बडी संख्या में उपस्थिति रही. इस अवसर पर विधायक राजेश वानखडे का उपस्थित गणमान्यों के हाथों शाल-श्रीफल देकर सम्मान किया गया. आयोजन में संचालन व आभार प्रदर्शन विनोद पटेल ने किया. आयोजन की सफलता हेतु सुधीर वानखडे, सुधीर गोडसे, अजय गुल्हाने, मंगेश महल्ले, अनिकेत वानखडे, प्रवीण बडकस, अतुल देशमुख, वितेंद्र लंगडे, अमदीप तेलंखडे व शुभम बोथे इत्यादी ने महत्प्रयास किए.
* योजनाओं पर अमल हेतु किया मार्गदर्शन
कार्यक्रम की शुरुआत पूरे विश्व को मानवता का संदेश देनेवाले वंदनीय राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज व समर्थ सोटागीर महाराज की प्रतिमाओं का पूजन व दीप प्रज्वलन कर किया गया. इस समय आदर्श ग्राम पाटोदा के पूर्व सरपंच भास्कर पेरे पाटिल ने अपने गांव को आदर्श बनाने हेतु किन-किन योजनाओं पर अमल किया गया, इसे लेकर विस्तार के साथ जानकारी दी.
* विकास की शुरुआत गांव से हुई तभी बेहतर विकास
इस अवसर पर तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक राजेश वानखडे ने कहा कि, राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज द्वारा ग्रामगीता में बताए गए अनुसार गांव ही पूरी दुनिया का नक्शा है. ऐसे में गांव के आधार पर देश की परीक्षा का आदर्श प्रत्येक व्यक्ति ने अपनी आंखों के सामने रखना चाहिए. विकास की शुरुआत गांव से ही होनी चाहिए, तभी गांव सहित शहर, जिले, राज्य व देश का सही मायनो में विकास होगा.