अमरावती

हर पात्र व्यक्ति को टीका लगाने की करें व्यवस्था- जिलाधीश कौर

अभियान से कोरोनारोधी टीकाकरण में तेजी

अमरावती/दि.3 – जिले में टीकाकरण का स्तर बढ रहा है. राज्य में अब अमरावती जिला 27 वे स्थान पर पहुंच चुका है. प्रशासन भी टीकाकरण अभियान में ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को कम से कम एक टीका उपलब्ध हो सके, यह प्रयास कर रहा है. जिसके कारण पहले के मुकाबले ज्यादातर लोगों ने पहला डोज पुरा कर लिया है. आने वाले समय में हर पात्र व्यक्ति को कोरोना टीका उपलब्ध करवाया जाए,ऐसी व्यवस्था तहसीलनिहाय करें, ऐसे निर्देश जिलाधीश पवनीत कौर ने दिये है. जिलाधीश ने बताया कि, स्वास्थ्य विभाग द्बारा गांव, कस्बे में टीकाकरण मुहिम तेजी से चलाई जा रही है. इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग दल जनता तक स्वयंस्फूर्ति से पहुंचकर उनका हौसला बढाने के साथ ही उन्हें टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. मेलघाट के दुर्गम इलाकों में स्वास्थ्य कर्मचारी पैदल छोटी-छोटी बस्तियों में पहुंचकर लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाने के लिए प्रेरित कर रहे है. यही कारण है कि, लोगों को अब टीकाकरण केंद्र जाने की आवश्यकता नहीं रही. बल्कि केंद्र स्वयं चलकर उनके घर तक पहुंच रहा है. किसान, खेतमजदूर लेकर सभी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए टीका लगवा रहे है.
चिखलदरा तहसील के मोथा उपकेंद्र अंतर्गत आडनदी इस दुर्गम इलाके के गांव में 99 फीसदी टीकाकरण पूर्ण हुआ है. यहां डॉ. सुरेश नागले, स्वास्थ्य सेविका प्रवीणा धाकडे, आशा सेविका गीता धुर्वे ने टीकाकरण के लिये अथक परिश्रम किये. टीकाकरण को लेकर उदासिन नागरिकों को टीकाकरण का महत्व समझाया, उन्हें मनाया, उनका टीकाकरण कराने की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग ने स्वीकारी है, जिसे वे बखुबी निभा रहे है. अभी भी जिन नागरिकों का टीकाकरण नहीं हुआ है. वे टीका लगवाने आगे आये ऐसा आवाहन जिलाधीश पवनीत कौर ने किया है.

एक ही दिन में 50,793 का टीकाकरण

विगत 30 नवंबर को टीकाकरण अभियान के तहत 50 हजार 793 नागरिकों का टीकाकरण किया गया. जबकि 1 दिसंबर को भी 19 हजार 203 नागरिकों का टीकाकरण पूर्ण किया गया.

 

Back to top button