![Corona-patients-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2020/09/rugnsankhya-780x470.jpg?x10455)
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१६ – जिले में शुक्रवार १६ अक्तूबर को कोरोना के ११९ नये संक्रमित मरीज पाये गये. इसके साथ ही अब संक्रमितों की कुल संख्या बढकर १५ हजार ३०९ पर जा पहुंची है. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, विगत कुछ दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट देखी जा रही थी, लेकिन अब एक बार फिर शुक्रवार को कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढी हुई दिखाई दी है. इस संदर्भ में जिला शल्य चिकित्सक कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को आरटी-पीसीआर टेस्ट में १०० तथा रैपीड एंटीजन टेस्ट में १९ लोग कोरोना पॉजीटिव पाये गये.