आज 1239 ने दी मैदानी परीक्षा, 122 अपात्र
पुलिस भर्ती का दूसरा दिन, सीपी और डीसीपी का वॉच
अमरावती /दि.20- आयुक्तालय और ग्रामीण पुलिस की भर्ती प्रक्रिया में मैदान जांच का दूसरा दिन निर्विघ्न संपन्न हुआ. आज शहरी क्षेत्र में 522 और ग्रामीण में 717 अभ्यर्थी पहुंचे थे. उनमें से कुल 122 अपात्र ठहराये गये. भर्ती प्रक्रिया पुलिस मुख्यालय मैदान और जोग स्टेडियम में चल रही है. प्रशासन ने उम्मीदवारों के लिए पानी और अन्य प्रबंध किये है. उसी प्रकार बारिश न होने से भी मौसम उम्मीदवारों के लिए साथ दे रहा है. सीपी नवीनचंद्र रेड्डी, डीसीपी गणेश शिंदे, सागर पाटिल, कल्पना बारवकर, एसीपी अरुण पाटिल, भंवर आदि अधिकारियों ने मुख्यालय मैदान पर पूरे समय डटे रहकर प्रक्रिया पर वॉच किया. मातहतों को उचित निर्देश दिये.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि, ग्रामीण पुलिस में कुल 207 पदों की भर्ती के लिए मैदानी जांच के दूसरे दिन 1 हजार उम्मीदवार को कॉल किया गया था. उनमें से 717 उम्मीदवार आये. 633 उम्मीदवारों की शारीरिक जांच हुई. 84 प्रत्याशियों को उंचाई और चेस्ट जांच में ही अपात्र ठहराया गया. ऐसे ही शहर पुलिस की 74 पदों की भर्ती के लिए दूसरे दिन 807 उम्मीवारों को उपस्थित रहने कहा गया था. 522 उम्मीदवार पहुंचे. 38 उम्मीदवार रिजेक्ट हो गये. अन्य उम्मीदवारों की मैदानी जांच की गई. जिसमें पास हुए विद्यार्थियों को लिखित परीक्षा का मौका अगले चरण में मिलने वाला है.