
अमरावती/दि.4– बीते 24 घंटे के दौरान अमरावती जिले में 165 नये संक्रमित मरीज पाये गये. इसके साथ ही अब एक्टिव पॉजीटीव मरीजों की संख्या अब 1 हजार 618 हो गई है. इन एक्टिव पॉजीटीव मरीजों में मनपा क्षेत्र के 830 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 788 मरीजों का समावेश है. इनमें से 89 मरीज कोविड अस्पताल में भरती है. वहीं मनपा क्षेत्र में 828 व ग्रामीण क्षेत्र में 701 मरीजों को होम आयसोलेशन में रखा गया है.
* पॉजीटिविटी रेट 14.47 व रिकवरी रेट 96.92 फीसद
बीते 24 घंटे के दौरान जिले में 1 हजार 140 संदेहितों के थ्रोट स्वैब सैम्पलों की जांच की गई. जिसमें से 14.47 फीसद की टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटीव आयी है. वहीं इस समय कोविड संक्रमित मरीजों के कोविड मुक्त होने का प्रमाण 96.92 फीसद के स्तर पर है.