अमरावतीमुख्य समाचार

आज 27 की रिपोर्ट पॉजीटीव

एक्टिव पॉजीटिव मरीजों की संख्या हुई 108प्रतिनिधि/दि.23

अमरावती/दि 23- विगत 24 घंटों के दौरान अमरावती जिले में 27 लोग कोविड संक्रमित पाये गये है. इसके साथ ही जिले में एक्टिव पॉजीटीव मरीजों की संख्या बढकर 108 हो गई है. इनमें से केवल 6 मरीजों को ही इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भरती किया गया है. वहीं मनपा क्षेत्र में 52 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 50 मरीजों को होम आयसोलेशन में रखा गया है. राहतवाली बात यह भी है कि, बीते 24 घंटे के दौरान जिले में 19 लोग कोविड मुक्त भी हुए. साथ ही विगत 24 घंटे के दौरान कुल 562 लोगों के थ्रोट स्वैब सैम्पलों की जांच की गई.

Back to top button